सूजी खीर (suji kheer recipe in Hindi)

शशि केसरी
शशि केसरी @Cook30796267
U.P
शेयर कीजिए

सामग्री

20मिनट
2 सर्विंग
  1. 3 चम्मचसूजी
  2. 500 मिली लीटरदूध
  3. स्वादानुसारचीनी
  4. 4बादाम
  5. 2 हरी इलायची-पाउडर
  6. 4,6केसर धागा
  7. आवश्यकतानुसारदेशी घी

कुकिंग निर्देश

20मिनट
  1. 1

    सूजी को छान ले

  2. 2

    पैन में देशी घी एक चम्मच डाल कर गरम करें उसमें सूजी डालकर भूनें सोंधी खुशबू (सुगन्ध)आ जाने तक फिर गैस बंद कर दे और ठंडा होने दें

  3. 3

    भगोना में दूध उबालने पर भूंनी सूजी डालकर अच्छी तरह से चला ये हुए पका ले

  4. 4

    गाढ़ा दूध हो जाने पर गैस बंद कर दे और इलायची पाउडर डालकर मिला लें

  5. 5

    चलाते हुए ठंडा कर उपर से बादाम,केसर के धागे डाल कर परोसे

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
शशि केसरी
पर
U.P

Similar Recipes