मटर स्टफ आलू टिक्की (Stuff matar aloo tikki recipe in Hindi)

ANJANA GUPTA
ANJANA GUPTA @AnjanaKiRasoi

#narangi
(ये टिक्की बहुत ही स्वादिष्ट लगती है, इसमें कॉर्न फ्लोर की जगह पर पोहा के आटे के उपयोग की हूँ इसलिए इसे एक्सट्रा क्रिस्पी बनता है,)

मटर स्टफ आलू टिक्की (Stuff matar aloo tikki recipe in Hindi)

#narangi
(ये टिक्की बहुत ही स्वादिष्ट लगती है, इसमें कॉर्न फ्लोर की जगह पर पोहा के आटे के उपयोग की हूँ इसलिए इसे एक्सट्रा क्रिस्पी बनता है,)

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

40 मिनट मिनट
3 लोग
  1. स्टफ़िंग की सामग्री
  2. 1 1/2 कपमटर
  3. 1प्याज बारीक कटी हुई
  4. 1 छोटी चमच धनीया पत्ते बारीक कटी हुई
  5. 1 छोटी चमच काली मिर्च पाउडर
  6. 1 छोटी चमच लाल मिर्च पाउडर
  7. 2 चुटकीहल्दी
  8. 1छोटी चमचनमक
  9. 1छोटी चमच तेल
  10. टिक्की की सामग्री
  11. 1 किलोआलू
  12. 3हरी मिर्च
  13. 1 इंचअदरक
  14. 1/2 कटोरीपोहा वाला आटा
  15. 2 चमचमैदा
  16. 1 चमचलाल मिर्च पाउडर
  17. 1 छोटी चमच चाट मसाला
  18. स्वादानुसारनमक
  19. 1छोटी चमच गरम मसाला
  20. आवश्यकता नुसारतेल

कुकिंग निर्देश

40 मिनट मिनट
  1. 1

    सबसे पहले आलू को उबाल लें फिर छीलकर मैस ले

  2. 2

    फिर मटर को भी छिलकर 5 मिनट उबलते हुए पानी में उबालें और ठंडा होने दें, फिर मिक्सी में दर्दरी पिस ले और थोड़े मटर साबुत ही रखें

  3. 3

    फिर एक पैन में 1 चमच तेल डाले फिर उसमें प्याज़ डालकर भूनें फिर दर्दरी मटर का पेस्ट डालकर भूने, उसमे नमक स्वादानुसार, हल्दी, लाल मिर्च पाउडर काली मिर्च पाउडर डालकर सबको मिलाएँ और लास्ट में धनीया पत्ते डालकर सबको मिलाएँ फिर गैस बंद कर दें फिर ठंडा होने दें

  4. 4

    अब उबली आलू में, पोहा पाउडर, अदरक हरी मिर्च का पेस्ट, नमक स्वादानुसार, लाल मिर्च पाउडर चाट मसाला, काली मिर्च पाउडर, डालकर आलू को मिलाएँ, कोई आलू में गुठली नही रहनी चाहिए,

  5. 5

    फिर आलू का एक बड़ी लोई लें, बीच में जगह बनाए, बीच में 1 चमच मटर डालें, ऑर उपर से बंद करते हुए टिक्की बना लें,

  6. 6

    फिर उपर से सूखी मैदा उपर से छिड़क लें, ऎसा करने से टिक्की तलने में आसानी होगी और तलने मे कढ़ाई से चिपके गा नही

  7. 7

    फिर उसी पैन में तेल डालकर गर्म करें और टिक्की को एक एक करके गरम तेल में डाले ऑर पलट, पलट कर दोनों तरफ से गोल्डेन ब्राउन होने ऑर क्रिस्प होने तक तले,

  8. 8

    अब अपने पसंद की चटनी के साथ परोसें, चाहे तो चाट बनाकर खा सकते हैं,।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
ANJANA GUPTA
ANJANA GUPTA @AnjanaKiRasoi
पर

Similar Recipes