थेपला (Thepla recipe in Hindi)

@ Chef Lata Sachdev .77
@ Chef Lata Sachdev .77 @nitya7066
Raipur

#Ga4
#Week20
आज मैने मेथी के थेपला बनाये है ।ये बहुत ही स्वादिष्ट बनते है ।इसे आप बना कर रख भी सकते है 8 ,10 दिन ।आप इसके साथ चाय ,आचार ,चटनी,कोई भी सब्जी के साथ खा सकते है ।मैने आज कच्चे पपीते की सब्जी बनाई है और हरी धनिया की चटनी भी बनाई है ।आप भी जरुर बनाईये और घर मे सब को खिलाये ।

थेपला (Thepla recipe in Hindi)

#Ga4
#Week20
आज मैने मेथी के थेपला बनाये है ।ये बहुत ही स्वादिष्ट बनते है ।इसे आप बना कर रख भी सकते है 8 ,10 दिन ।आप इसके साथ चाय ,आचार ,चटनी,कोई भी सब्जी के साथ खा सकते है ।मैने आज कच्चे पपीते की सब्जी बनाई है और हरी धनिया की चटनी भी बनाई है ।आप भी जरुर बनाईये और घर मे सब को खिलाये ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

30 मिनट
2 लोग ।
  1. 2 कपगेहूं आटा ।
  2. 4 चम्मचबेसन ।
  3. 1 छोट्टी कटोरी मेथी कटी हुई।
  4. आवश्यकतानुसारथोड़ी धनिया पत्ता ।
  5. 2 चम्मचहरी लहसुन कटी हुई।
  6. 2हरी मिर्ची ।
  7. 1 चम्मचनमक ।
  8. 1 चम्मचलाल मिर्ची ।
  9. 1/2 चम्मचहल्दी
  10. 1 चम्मचअजवाइन ।
  11. 2 छोट्टी कटोरीतेल मोयन के लिये ।
  12. आवश्यकतानुसारतेल थेपला सेकने के लिये ।

कुकिंग निर्देश

30 मिनट
  1. 1

    मेथी,धनिया पत्ता,हरी लहसुन को धो कर मिक्सी मे दरदरा पीस ले फिर 1 बाउल मे 2 कप आटा 4 चम्मचबेसन,1 चम्मचनमक,1 चम्मच लाल मिर्ची,1/2 चम्मच हल्दी,1 चम्मच अजवाईन और 4 चम्मच तेल डाल कर मिला ले और आटा गूथ ले ।

  2. 2

    10 मिनट ठक कर रख दे तब तक टमाटर,धनिया लहसुन हरी मिर्ची डाल कर चटनी पीस ले ।

  3. 3

    अब 1 लोई ले और बेले,बीच मे थोड़ा तेल लगा कर चौरस मे बेल ले ।

  4. 4

    गैस पर तवा गरम होने रखे ।और सीम मे पराठे जैसे सेकते जाये इस तरह सब बना ले ।इसे आप सब के साथ खा सकते है ।मैने हरी धनिया की चटनी बनाई हु और कच्चे पपीते की सब्जी भी बनाई है ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
@ Chef Lata Sachdev .77
पर
Raipur

Similar Recipes