वालनट कबाब(Walnut Kabab recipe in Hindi)

Rashmi Tandon
Rashmi Tandon @cook_24002403

#walnut वालनट दिल और दिमाग दोनो के लिए बहुत फ़ायदे मंद है इसमे अाेमेगा 3 बहुत Adhik मात्रा में होता है इसलिए मैने कूच नया वालनट से बनाया की सोची तो कबाव बनाये ।

वालनट कबाब(Walnut Kabab recipe in Hindi)

#walnut वालनट दिल और दिमाग दोनो के लिए बहुत फ़ायदे मंद है इसमे अाेमेगा 3 बहुत Adhik मात्रा में होता है इसलिए मैने कूच नया वालनट से बनाया की सोची तो कबाव बनाये ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 1/2 कपवॉ।लनट
  2. 100ग्राम पनीर
  3. 2हरी मिर्च
  4. 1ईंच अदरक का टुकड़ा
  5. 2-3कली लहसुन
  6. 1/4 चम्मचहल्दी पाउडर
  7. 1/4 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  8. 1/4 चम्मचगरम मसाला
  9. 1/4 चम्मचचाट मसाला
  10. 1/4 चम्मचभुना जीरा पाउडर
  11. स्वादानुसारनमक स्वाद के अनुसार
  12. 1चम्मच देशी घी

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    सबके पहले एक पैन में अखरोट को ड्राई राेसट करेंगे खुशबू अाने दे |

  2. 2

    अखराेट काे मिक्सी के जार में दरदरा पीसकर लेगे अब ईसमे पनीर, हरी मिर्च,अदरक सभी मसाले डालकर मिक्स के जार में फ़िर से चलायेगे |

  3. 3

    अब मिक्सी के जार काे खाेलकर देखेगे की हमारा मिकसचर कबाव के लिए तैयार हैं की नहीं अगर मिकसचर हाथों में लेने पर सही से बन रहे हैं |

  4. 4

    अब एक पैन में इसे धीमी अॉच में सुनहरा होने तक शेक लेंगे तैयार हमारे गरम गरम कबाव दही वाली चटनी के साथ सर्व करे बहुत ही अच्छा लगते है मेरे घर मे सबकाेे खूब पसंद आये |

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Rashmi Tandon
Rashmi Tandon @cook_24002403
पर

Similar Recipes