कुकर मे बनी मिक्स वेज(Cooker me bani mix veg recipe in Hindi)

Veena Chopra
Veena Chopra @veena31

#narangi
आज हमने मिक्स वेज सभी सब्जियों को काट कर बिना प्याज़ के बनाई है जो कि बहुत ही स्वादिष्ट और चटपटी बनी है इसमें मुली और बैंगन का बहुत ही अच्छा स्वाद आता है इसलिए मिक्स वेज मे मूली और बैंगन जरूर मिलाए स्वाद मे बहुत ही लाजवाब बनती है

कुकर मे बनी मिक्स वेज(Cooker me bani mix veg recipe in Hindi)

#narangi
आज हमने मिक्स वेज सभी सब्जियों को काट कर बिना प्याज़ के बनाई है जो कि बहुत ही स्वादिष्ट और चटपटी बनी है इसमें मुली और बैंगन का बहुत ही अच्छा स्वाद आता है इसलिए मिक्स वेज मे मूली और बैंगन जरूर मिलाए स्वाद मे बहुत ही लाजवाब बनती है

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

20 मिनट
4,5 लोग
  1. 1/2गोभी का फूल मोटे टुकड़े कटे हुए
  2. 2छोटे बैंगन बड़े टुकड़े लंबे कटे हुआ
  3. 3गाजर गोल बड़े टुकड़े कटे हुए
  4. 1शिमलामिर्च।लंबी कटी हुई
  5. 1मुली गोल कटी हुई
  6. 1आलू लंबा कटा हुए
  7. 1 कपमटर
  8. 2मोटी वाली हरी मिर्च लंबी कटी हुई
  9. 2टमाटर कटे हुआ
  10. 1 टुकड़ाअदरक कटा हुए
  11. 4हरी लहसुन कटी हुई
  12. स्वादानुसारनमक
  13. 1 स्पूनजीरा
  14. 1 स्पूनकश्मीरी लाल मिर्च पाउडर पाउडर
  15. 1 स्पूनहल्दी पाउडर
  16. 1चुटकीभर हींग
  17. आवश्यकतानुसार धनिया पत्ती आवश्यकता अनुसार
  18. आवश्यकतानुसार तेल

कुकिंग निर्देश

20 मिनट
  1. 1

    मिक्स वेज बनाने के लिए सभी सब्जियों को धो कर काट ले |

  2. 2

    कुकर में ऑयल डाले हींग,जीरा,हरी मिर्च,अदरक,लहसुन को मिला कर भून ले |

  3. 3

    अब हम टमाटर के टुकड़े भी मिला देगे और मैश के अच्छे से भून ले |

  4. 4

    नमक,हल्दी, कश्मीरी लाल मिर्च पाउडर मिला कर कटी सब्जियां भी मिला दे |

  5. 5

    अब हम सब्जियों को भी भून लेगे और आवशयकतानुसार पानी मिला कर कुकर को बंद कर विसल लगा ले |

  6. 6

    अब हम गैस की फ्लेम बंद कर देगे कुकर खोल कर देखें सब्जियां सभी पक गई है कटी हरी धनिया की पत्ती गार्निश कर दे |

  7. 7

    कुकर में पकी मिक्स वेज तैयार है इसे हम एक प्लेट में सर्व करेगे |

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Veena Chopra
Veena Chopra @veena31
पर

Similar Recipes