टमाटो राइस टेडी(tomato rice tedddy recipe in hindi)

सुनीता रथ
सुनीता रथ @cook_28142626
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

३० मिनट
२ लोग
  1. कपचावल
  2. 2टमाटो
  3. 1 मूठी भरमूंगफली
  4. 1हरा मिर्च -1
  5. 1प्याज -1 छोटा सा
  6. -4 क्लोवस्लहसुन
  7. 1 इंच अद्रक
  8. नमक-1 स्वाद अनुसार
  9. 1 चम्मचजीरा-1 चामच
  10. 1\2 चम्मचसरसो
  11. 1 चम्मचहल्दीपाउडर
  12. 1 चम्मचगरम मसला
  13. 2बड़े चम्मचतेल-
  14. 10/15 पत्तेकडी पत्ता
  15. बीट रूट, गाजर, टमाटो डेकोरेट करने के लिए

कुकिंग निर्देश

३० मिनट
  1. 1

    लहसुन, अद्रक, प्याज, हरा मिर्च वारकि काट दिजीए |

  2. 2

    एक कढाई लिजीए ओर ग्यास अन किजीए |

  3. 3

    कढाई गरम होने तक, टमाटो ग्राइंड कर लीजिए |

  4. 4

    तेल २ चामच डालके जीरा, सरसो भुन लीजिए |

  5. 5

    कडी पत्ता, हरा मिर्च, अद्रक, प्याज, मूंगफली डालके भुन लीजिए गोल्डेन ब्राउन तक

  6. 6

    टमाटो पेस्ट डालके मिला लीजिए |

  7. 7

    नमक स्वाद अनुसार, हल्दीपाउडर डालके मिला लीजिए |

  8. 8

    चावल डालके अच्छे से मिला लीजिए |

  9. 9

    गरम मसला डालके मिला लीजिए

  10. 10

    वनगया गरमा गरम टमाटो राइस |

  11. 11

    मैने यहाँ हार्ट सेप वनाके टेडी वैर आकार देके सालाड सब्जी से सजाया हुआ है |

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
सुनीता रथ
पर
मुझे कुछ नया और विभिन्न प्रकार खाना वनना आच्छा लगता है
और पढ़ें

Similar Recipes