बाजरे का ढोकला(bajre ka dhokla recipe in hindi)

Laxmipriya Sahoo
Laxmipriya Sahoo @cook_27693372
Odisha

इस हफ्ते बाजरे को लेकर बनाने की थी तो मैंने बाजरे l

बाजरे का ढोकला(bajre ka dhokla recipe in hindi)

इस हफ्ते बाजरे को लेकर बनाने की थी तो मैंने बाजरे l

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

30-35 मिनट
2 लोगों
  1. 1 कपबाजरे का आटा
  2. थोड़ा ज्यादा धनिया पत्ता
  3. 3-4 चम्मचबेसन
  4. 4-5हरी मिर्च
  5. नमक स्वादानुसार
  6. 4 चम्मचमूंगफली का तेल
  7. एक मुट्ठीभीगा हुआ चना दाल
  8. 2 चम्मचसौंफ
  9. 2 चम्मचजीरा
  10. 2 चम्मचसाबुत धनिया
  11. 1 चम्मचदर दरा कूटा हुआ अदरक लहसुन
  12. हैल्दी थोडा
  13. 2 चम्मचबेकिंग सोडा
  14. लाल मिर्च पाउडर स्वादानुसार

कुकिंग निर्देश

30-35 मिनट
  1. 1

    बाजरे का आटा, बेसन, कटा हुआ हरी मिर्च कटा हुआ धनिया पत्ता कूटा हुआ अदरक लहसुन, एक मुट्ठी चना दाल, दो चम्मच मूंगफली का तेल,धनिया, जीरा सौंफ को मुकुट के उसमें पकाए, थोड़ा हल्दी, थोड़ा लाल मिर्च पाउडर और स्वादानुसार नमक डालकर उसको अच्छे से मिला ले उसकेबाद थोड़ा थोड़ा पानी डाल कर थोड़ा टाइट आटा गूंद ले l

  2. 2

    उसके बाद छोटा-छोटा रुई लेकर उसको हम थोड़ा गर्ल सेव देख कर उसको इडली के चांस में पकाए, पकाने से पहले इडली के चांस में मूंगफली का तेल लगाकर उसके ऊपर यह लुई रखें उसके बाद मीडिया मंच पर 20 से 25 मिनट तक उसको स्टीम दे दे l

  3. 3

    अगर आप चाहें तो ऐसे ऐसे ही 20- 25 मिनट के बाद उसे निकाल कर खा सकते हैं या फिर उसको निकाल कर उसको तवे पर या फिर कढ़ाई पर थोड़ा मूंगफली का तेल डालकर उसको थोड़ा शैलो फ्राई करके खा सकते हैं वह बाहर से थोड़ा कड़क हो जाएगा और अंदर से नर्म ही रहेगा l मैंने दोनों बनाया स्टीम भी बनाया और सेलऑफाई भी बनाया l

  4. 4

    बाजरे के ढोकले होने के बाद उसको प्लेट में सजा ले उसमें टमाटो केचप के साथ सब करें उसका टेस्ट अलग ही आता है

  5. 5
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Laxmipriya Sahoo
Laxmipriya Sahoo @cook_27693372
पर
Odisha
I love cooking, its my one type of passion
और पढ़ें

कमैंट्स

Similar Recipes