स्पंजी बेसन सूजी ढोकला

Monika Gupta
Monika Gupta @cook_14393513

स्पंजी बेसन सूजी ढोकला

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

25 मिनट
4 लोग
  1. 1 कपबेसन
  2. 1/2 कपसूजी
  3. 1 चम्मचरिफाइंड ऑयल
  4. स्वाद अनुसारनमक
  5. 1 चम्मचचीनी
  6. 1/2चम्मचबेकिंग सोडा
  7. 1/2नींबू का रस
  8. तड़के के लिए
  9. 1बड़ी चम्मच रिफाइंड ऑयल
  10. 1 चम्मचसरसों की दाने
  11. 2 चम्मचचीनी
  12. 4-5हरी मिर्च लंबे कपड़ों में कटी हुई
  13. 10-12करी पत्ता
  14. आवश्यकतानुसार हरा धनिया

कुकिंग निर्देश

25 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले बेसन और सूजी को एक बड़े बर्तन में डालें फिर उसमें पानी डालकर एक गाढ़ा घोल बनाकर तैयार करें

  2. 2

    अब इस घोल में चीनी रिफाइंड ऑयल और नमक डालकर अच्छे से मिक्स करें और 10 मिनट के लिए रख दे 10 मिनट बाद इसमें सोडा और नींबू का रस मिलाकर अच्छे से मिलाएं ढोकले का बैटर बनकर तैयार है

  3. 3

    ढोकला प्लेट में थोड़ा सा तेल लगाएं और सारे बैटर को प्लेट में डाल दें और ढोकला स्टैंड में15 से 20 मिनट के लिए ढककर सिम गैस पर रख दें 20 मिनट बाद गैस को बंद कर दें हमारा ढोकला बनकर तैयार है

  4. 4

    तड़के के लिए फ्राई पैन में तेल डाले और उसे गर्म होने दें अब इसमें सरसों के दाने डालकर चटक दे हरी मिर्ची डालें और पानी डाल दे चीनी करी पत्ता और हरा धनिया डालकर 5 मिनट बनने दें हमारा तड़का बनकर तैयार है ढोकले को चाकू की मदद से चौकोर पीस में काटे इसके ऊपर तड़का डालें हमारा गर्मागर्म सूजी बेसन ढोकला बनकर तैयार है सर्विंग प्लेट में डालें और सर्व करें

  5. 5
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Monika Gupta
Monika Gupta @cook_14393513
पर

Similar Recipes