सूजी ढोकला (sooji dhokla recipe in Hindi)

Rita mehta
Rita mehta @cookwithritamehta
केरल

#feb4
#suji
मैंने भी सूजी डोखला बनाया सीमा ज़ी रेसिपी को देख कर बहुत अच्छा बना और टोमेटो सॉसके साथ परोसा स्वाद बहुत अच्छा था.

सूजी ढोकला (sooji dhokla recipe in Hindi)

#feb4
#suji
मैंने भी सूजी डोखला बनाया सीमा ज़ी रेसिपी को देख कर बहुत अच्छा बना और टोमेटो सॉसके साथ परोसा स्वाद बहुत अच्छा था.

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

25 मिनट
4 सर्विंग
  1. 1 कटोरीसूजी
  2. 1 कटोरीदही
  3. 1/2 चम्मचसे भी कम नमक
  4. 1हरी मिर्च +अदरक टुकड़ा मोटा पीस कर
  5. 1चुटकी हल्दी
  6. 1चुटकी हींग
  7. आवश्यकतानुसारलाल मिर्च
  8. 3 चम्मचतेल
  9. 1/2 चम्मचजीरा
  10. 1/4 चम्मचराई
  11. 1 चम्मचचीनी
  12. 1पैकेट ईनो फ्रूट नमक
  13. 3/4 कटोरीपानी और ज्यादा

कुकिंग निर्देश

25 मिनट
  1. 1

    सब से पहले जिस मे डोखला बनान हैँ उसको तेल लगा ले अच्छी तरह. अब एक चमच तेल लेकर राई जीराभून कर सुजीभूनले रंग नाहीचँगे होने चेया अब इसको ठंडा होने दें.

  2. 2

    अब स्टीमर मे ग्रेसे की गयी प्लेट रख कर गरम करे
    ठण्डा होने पर हींग और लालमिर्च ईनो छोड़े कर बाकि स्मागिरी मिला ले.और थोड़ी देर डख कर रख दें सूजी फूलने तक अब 1चमच तेल मिला ले पानी अगर सूखा लगता हैँ तोह2चमच पानी मिला ले.

    इडली बैटर जितना गाड़ा होना चाये.अब जल्दी से प्लेट मे डाल दीजियेऔर लालमिर्च पाउडर छिड़क दें.मेरी प्लेट छोटी थी तोह मैंने बाकि की इडली सांचे मेस्टीम की.इडली सांचो को भी ग्रेसे कर और बैटरडाल कर मिर्ची छिड़के.

  3. 3

    10मिनट बाद चेक करे अगर टूथ पीक़ या चाकू साफ निकलता हैं तोह तैयार हैँ.अब 2चमच तेल मे हींग का तड़का लगाये और गरम को हि पारोसे औरटोमेटो सॉस क़े साथ स्वाद का आनंदले.

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Rita mehta
Rita mehta @cookwithritamehta
पर
केरल

Similar Recipes