टोमाटो उपमा (Tomato Upma recipe in Hindi)

Kanchan Kamlesh Harwani
Kanchan Kamlesh Harwani @Kanchan1520
Godhra

#np1
#south
दिन की शुरूआत अगर हेल्दी नाश्ते से हो तो पूरा दिन इंसान का मूड अच्छा रहता है। जिससे आप दिन भर एनरजेटिक रहते हैं और सूजी उपमा उनमें से एक है। सुबह के ब्रेकफास्ट में अक्सर लौंग इसे खाना पसंद करते हैं। यह खाने में हेल्दी ​है। मैने ये टोमाटोकी प्युरी से बनाया आप मेरी इसी रेसिपी में काफी सारी सब्जियां डालकर भी बनाए तो भी यह बहुत टेस्टी लगता है। बच्चे बड़े सब इसे खाना पसंद करते है। इसे आप जरूर ट्राय करे।

टोमाटो उपमा (Tomato Upma recipe in Hindi)

#np1
#south
दिन की शुरूआत अगर हेल्दी नाश्ते से हो तो पूरा दिन इंसान का मूड अच्छा रहता है। जिससे आप दिन भर एनरजेटिक रहते हैं और सूजी उपमा उनमें से एक है। सुबह के ब्रेकफास्ट में अक्सर लौंग इसे खाना पसंद करते हैं। यह खाने में हेल्दी ​है। मैने ये टोमाटोकी प्युरी से बनाया आप मेरी इसी रेसिपी में काफी सारी सब्जियां डालकर भी बनाए तो भी यह बहुत टेस्टी लगता है। बच्चे बड़े सब इसे खाना पसंद करते है। इसे आप जरूर ट्राय करे।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

15 मिनट
3-4 सर्विंग
  1. 1 कपसूजी
  2. 1/2 चम्मचराई
  3. 7-8करी पत्ते
  4. 2-3साबुत लाल मिर्च
  5. 8-10मूंगफली के दाने
  6. 1 चम्मचउड़द की दाल
  7. 4टमाटर की प्युरी
  8. स्वादानुसारनमक
  9. 1/2 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  10. 1 चम्मचनींबू का रस
  11. आवश्यकतानुसार हरा धनिया

कुकिंग निर्देश

15 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले सूजी को कढ़ाई में धीमी आंच पर 5-6 मिनट भून ले । भूनकर एक प्लेट में निकाल ले।

  2. 2

    फिर उसी कढ़ाई में थोड़ा तेल गर्म करें उसमें राई डालेंराई चटकने लगे, 7-8 पत्ते,2 साबुत लाल मिर्च, मूंगफली के दाने और एक चमच उड़द की दाल डाले और और हल्का सा भूने

  3. 3

    फिर टमाटर की प्युरी दाल दे और टमाटर का पानी सूख जाए फिर उसमें नमक, लाल मिर्च डाले और मिक्स करे

  4. 4

    फिर भूनी हुई सूजी डालकर थोड़ा भूने फिर जरूरत अनुसार गरम पानी डालकर चलाएं और फिर बिल्कुल धीमी आंच पर 2 मिनट ढक कर रखें फिर गैस ऑफ कर दें

  5. 5

    फिर ऊपर से एक चम्मच नींबू का रस डालें और थोड़ा बारीक कटा हुआ हरा धनिया डाले और मिक्स करे।

  6. 6

    तो तैयार है गरमा गरम टोमाटोउपमा।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Kanchan Kamlesh Harwani
पर
Godhra
l love cooking so much. I like to make new dishes.
और पढ़ें

Similar Recipes