बेसन के गट्टे की सब्जी (besan ke gatte ki sabzi recipe in Hindi)

Sandhya Parihar
Sandhya Parihar @cook_27263277
शेयर कीजिए

सामग्री

30 मिनट
4 लोग लोग
  1. गट्टे बनाने के लिए
  2. 2 कटोरीबेसन
  3. 1/2 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  4. स्वादानुसारनमक
  5. 1 चुटकीमीठा सोडा
  6. 1/2 चम्मचजीरा
  7. आवश्यकतानुसारपानी
  8. ग्रेवी बनाने के लिए
  9. 2प्याज मीडियम साइज के कटे हुए
  10. 1 अदरक का टुकड़ा
  11. 10-12कली लहसुन की
  12. 1 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  13. 1/2 चम्मचहल्दी पाउडर
  14. 1/2 चम्मचअमचूर पाउडर
  15. स्वाद अनुसारनमक
  16. आवश्यकतानुसारपानी
  17. आवश्यकतानुसारधनिया पत्ती गार्निश के लिए
  18. 1 चम्मचधनिया पाउडर
  19. 1/2 चम्मचगरम मसाला
  20. आवश्यकतानुसारखड़े मसाले- स्टार, तेजपत्ता, दालचीनी,
  21. 1बड़ी इलायची

कुकिंग निर्देश

30 मिनट
  1. 1

    गट्टे बनाने के लिए सबसे पहले बेसन में सारी सामग्री को डाल कर अच्छे से डो तैयार करने 10 मिनट रेस्ट करने के बाद उसकी छोटी-छोटी लोहिया काट और बेल लें जैसा चित्र में दिखाया गया है

  2. 2
  3. 3

    अब एक पेंसिल ले पेंसिल में पूड़ी को धीरे धीरे लपेट ते जाएं और साइड में रखते जाएं सारी पोरिया को ऐसे ही धीरे-धीरे लपेट ते जाएं

  4. 4
  5. 5

    जैसा चित्र में दिखाया गया है एक कड़ाही में पानी को अच्छे से गर्म करें और सारी रोल्स को उसी में डाल दें जब रोल्स अच्छे से पक जाए तब उन्हें निकालने और ठंडा होने के लिए रख दें

  6. 6
  7. 7

    ठंडा होने के बाद रोल्स को दो हिस्सों में चाकू से काट लें

  8. 8

    अब कढ़ाई में तेल डालकर तेल अच्छे से गर्म करें और उसमें रोल्स को थोड़ा-थोड़ा डालकर सुनहरा होने तक तल लें

  9. 9

    अब एक कड़ाही में तेल डालें और गर्म करें तेल गरम होने के बाद खड़े मसाले डाल दे और अदरक, लहसुन और प्याज़ का पेस्ट भी डाल दें

  10. 10
  11. 11

    प्याज अच्छे से भून जाए तब उसमें सूखे मसाले डाल दें हां थोड़ा सा पानी डालकर मसाले को अच्छे से पकने दे

  12. 12

    मसाला अच्छे से पक जाए तब आवश्यकतानुसार पानी डालकर उसको ढक कर 10 मिनट के लिए पकाएं स्वादानुसार नमक डाल दे

  13. 13
  14. 14

    10 मिनट बाद उसमें तले हुए सारे रोल्स को डाल दें और 5 मिनट तक ढककर पकाएं

  15. 15

    तैयार है आपकी गट्टे की सब्जी धनिया और गरम मसाला डालकर गरमागरम सर्व करें

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Sandhya Parihar
Sandhya Parihar @cook_27263277
पर

Similar Recipes