दही बड़ा (Dahi bada recipe in hindi)

Rani's Recipes
Rani's Recipes @ranisrecipes76
शेयर कीजिए

सामग्री

25 मिनट
5,6 सर्विंग
  1. 2 कटोरीउड़द दाल
  2. 1/2 किलोदही
  3. 2हरी मिर्च
  4. 1/2 चम्मचभुना जीरा पाउडर
  5. 1/2 चम्मचकाली मिर्च पाउडर
  6. 1 चम्मचचीनी
  7. आवश्यकतानुसार नमक, तेल

कुकिंग निर्देश

25 मिनट
  1. 1

    दाल को धोकर रात भर या 5,6 घंटे के लिए भीगा कर रख दें,भीगी हुई दाल में नमक और हरी मिर्च डालकर पीस लें

  2. 2

    पिसी हुई दाल को दस मिनट तक ढक कर रख दें और बड़े बनाने से पहले दाल को दो से तीन मिनट तक फेंट लें,इससे बड़े नरम बनते हैं मैंने बड़े बिना फ्राई किए बनाए हैं

  3. 3

    अप्पम पैन को गैस पर रखे गरम होने पर उसमें हल्का सा तेल लगा कर चिकना करे और दाल डाल कर पैन को ढक दें,तीन चार मिनट बाद पलट कर दूसरी तरफ से भी पका लें

  4. 4

    इनको ऐसे भी दही में डाल सकते है और इन्हे तीन चार मिनट तक गरम पानी में भीगा कर रखे फिर पानी में से निकाल कर हल्का सा दबा कर पानी निकाले और दही में डाल दें दही को फेंट लें उसमे चीनी,काली मिर्च पाउडर और जीरा पाउडर,नमक डाले और अपनी मन पसंद चटनी डाल कर सर्व करें

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Rani's Recipes
Rani's Recipes @ranisrecipes76
पर
Follow on Instagram: @ ranisrecipes76Follow Rani's Recipes for more delicious recipes !
और पढ़ें

Similar Recipes