शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 500 ग्राम मैदा
  2. 200 ग्राम देसी घी
  3. आवश्यकतानुसारगुन गुना पानी
  4. 2 चुटकीपीला,हरा,लाल,रंग
  5. भरवन के लिए
  6. 250 ग्रामखोया
  7. आवश्यकतानुसारकाजू,बादाम,किशमिश,इलायची पाउडर,
  8. स्वाद अनुसारपीसी चीनी
  9. 1/2 कटोरी नारियल का बुरादा
  10. 3 चम्मचसूजी
  11. आवश्यकता के अनुसारकरंजी तलने के लिए तेल

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    सबसे पहले मावे को कड़ाई में डॉलकर धीमी आंच पर हल्का सा sunhra होने तक भून लें । मावा भून जाने पर गैस बंद कर दे और इसे बिल्कुल ठंडा होने दे।।

  2. 2

    जब तक मावा ठंडा हो सारे ड्राई फ्रूट को कट कर ले।। सूजी को हल्की ब्राउन होने तक भून लें।।और नारियल के बुरादे को भी 1 मिनट के लिए भून लें आंच लो ही रखे।।। नारियल बुरादा भून लेने से करंजी जल्दी खराब नही होती।।

  3. 3

    अब मैदा में घीको पिघला कर डाल दे और बहुत अच्छे से मिक्स करें

  4. 4

    अब इसे थोड़ा 2 गुनगुना पानी डालकर टाइट आटा लगा ले।।(पूरी से थोड़ा टाइट)। Meda को 20 मिनट ढककर रख दे जिससे य अच्छे से सेट हो जाये।।

  5. 5

    मैदा को चार भागों में बांट दीजिए और मैदा (एक भाग छोडकर बाकी 3 भाग मे रंग)डाल कर अच्छे से मिला लीजिये और थोड़ा पानी डालकर maslkar चिकना करे

  6. 6

    अब mieda को अच्छे से मसाला कर चिकना कर ले और छोटी2 लोइया तोड़ ले।।अब एक एक कर के इनकी छोटी 2 पूरी बेल लें।।पूरी को पतला बेलना है।ऐसे ही 5 से 6 पूरी बेल कर रख ले

  7. 7

    अब हरी रंग की पूरी वाली लाल रंग पूरी और व्हाइट कलर
    की पूरी को पतला बेलकर एकतरफ रख दें

  8. 8

    अब हरी और लाल पतली पतली पट्टिया
    काट लें

  9. 9

    अब व्हाइट वाली पूरी के एक तरफ पानी लगायेगे।
    अब उस पर 1-1 पट्टी चिपकायेगे।
    अब हरी और orange की पट्टियों से मेट की तरह बना देंगे।
    अतिरिक्त पट्टियां एक कटोरीकी सहायता से काट लेंगे।

  10. 10

    अब अब पुरीको पलटकर व्हाइट वाली पूरी को ऊपर
    की तरफ रखकर पूरी के बीच में 1चम्मच स्टफिंग
    का मिश्रण रखेंगे ।

  11. 11

    पूरी के किनारे पर चारों ओर थोड़ा सा पानी लगा
    कर और गुजिया को आधा करते हुए मोड़कर
    किनारे अच्छी तरह चिपका देंगें।अब एक काँटे से
    काटकर शेप दे देंगे।

  12. 12

    गुजिया को प्लेट में रखकर कपड़े से ही ढक देंगे
    ताकि यह सूखे नहीं । इसी प्रकार सारी गुजिया को
    बेलकर, भरकर तैयार कर कपड़े से ढककर रख लेंगें।

  13. 13

    अब कढ़ाई में तेल डाल कर गरम
    करके गुजिया को दोनों ओर से सुनहरा होने
    तक पलट-पलटकर तल लेंगें।

  14. 14
  15. 15
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
सैफ कनक गोपाल गुप्ता
पर
जालना महाराष्ट्र
मुझे खाना बनाने का बहुत शौक हैं
और पढ़ें

Similar Recipes