छाछ से बने अप्पे (chach se bane appe recipe in Hindi)

Rekha jain
Rekha jain @rekha01

छाछ से बने अप्पे (chach se bane appe recipe in Hindi)

100+ होम शेफ्स इस रेसिपी को देख चुके हैं
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

30 मिनट
4 लोगों के लिए
  1. 500 ग्रामरवा
  2. 500 ग्रामछाछ
  3. 1 चम्मचनमक स्वाद अनुसार
  4. 1/4 चम्मच नींबू टाटरी
  5. 8-10 हरी मिर्च पीसी हुई
  6. 1 चम्मचराई
  7. 2-3 चम्मच तेल

कुकिंग निर्देश

30 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले हम भगोनी में छाछ लेंगे छानकर उसके बाद उसमें हम आधा किलो रवे को छानकर छाछ में मिक्स करेंगे और उसमें नमक स्वाद अनुसार डालेंगे और इसी मे पीसी हरी मिर्च और टाटरी डालेंगे और इसे रेस्ट करने के लिए 15 मिनट के लिए रख देंगे

  2. 2

    अब 15 मिनट के बाद हम उसमें एक चम्मच तेल गरम करने के बाद उसमें हम राई के दाने डालेंगे और एक चम्मच सोडा डालेंगे और उसके ऊपर गर्म पानी डालेंगे और उसे एक ही तरफ घुमाते हुए मिक्स करेंगे

  3. 3

    अब उसमें हम हरे धनिया की पत्ती डाल देंगे

  4. 4

    अब गेस पर अप्पू स्टैंड को रखेंगे और उसे गर्म होने देंगे गर्म होने के बाद उसमें हम अप्पू के स्टैंड के गोल घेरे में हम तेल लगाएंगे

  5. 5

    अब तेल लगाने के बाद उसमें हम रवे का जो बैटर तैयार किया है उसको एक एक चम्मच पूरे गोल घेरे में डालेंगे

  6. 6

    और इसे हम ढककर पकने देंगे जब एक साइड से पक जाए तो उसे हम पलट कर दूसरी साइड से भी ऐसे ही पकने देंगे

  7. 7

    यह हमारे गरमा गरम अप्पू तैयार है इसे हम सांबर चटनी के साथ सर्व कर सकते हैं

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Rekha jain
Rekha jain @rekha01
पर

कमैंट्स

Similar Recipes