मसाला गट्टा (masala gatta recipe in Hindi)

Arvinder kaur
Arvinder kaur @cookanshu1977

#ST1Rajasthan
गट्टे की सब्जी भी राजस्थान की एक प्रमुख सब्जी है जो दाल बाटी के साथ परोसा जाता है

मसाला गट्टा (masala gatta recipe in Hindi)

100+ होम शेफ्स इस रेसिपी को देख चुके हैं

#ST1Rajasthan
गट्टे की सब्जी भी राजस्थान की एक प्रमुख सब्जी है जो दाल बाटी के साथ परोसा जाता है

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

1/2 घंटा
2 व्यक्ति
  1. 2 कटोरीबेसन
  2. 2 चम्मचतेल मोयन के लिए
  3. 1/2 चम्मचनमक
  4. 3/4 चम्मचलाल मिर्च
  5. 1/2 चम्मचसौंफ
  6. 1/4 चम्मचहींग, पानी
  7. ग्रेवी के लिए
  8. 4-5 चम्मचतेल
  9. 1 1/2 चम्मचधनिया पाउडर
  10. 1 चम्मचलाल मिर्च
  11. 1 चम्मचनमक या स्वादानुसार
  12. 1/2 चम्मचगरम मसाला
  13. 3-4 चम्मचकटा हरा धनिया
  14. 1/2 छोटी चम्मच जीरा, राई हींग
  15. 2लौंग
  16. 2 काली मिर्च
  17. 1 तेजपत्ता
  18. आवश्कता अनुसारपानी

कुकिंग निर्देश

1/2 घंटा
  1. 1

    सबसे पहले गट्टे बनाने के लिए हम एक बाउल में बेसन लेंगे और उसमें नमक मिर्च हींग डालकर मिक्स करेंगे

  2. 2

    अब इसमें सौंफ डालेंगे और फिर इसमें मोयन डालकर मिक्स करेंगे माइंड डालने से गड्ढे में सॉफ्ट बनते हैं आप चाहे तो मोयन की बजाय इसमें एक चुटकी सोडा भी डाल सकते हैं

  3. 3

    फिर पानी डालकर इसको टाइट गूथ लेंगे इसके लंबे-लंबे रोल बनाकर पानी में उबला कर लेंगे और ठंडा होने पर कट कर लेंगे

  4. 4

    अब हम इस की ग्रेवी बनाने के लिए कढ़ाई लेगे और उसमें तेल गर्म करेंगे

  5. 5

    राई जीरा हींग डालेंगे औरलौंग काली मिर्च और तेजपत्ता डालकर 1 मिनट सकेंगे और फिर सारे सूखे मसाले डालकर थोड़ा सा पानी डालकर इसको भूनेंगे

  6. 6

    फिर इसमें गट्टे डालकर 2 मिनट तक पकाएंगे और हरे धनिए से गार्निश करेंगे

  7. 7

    यह तो सूखे गट्टे बनकर तैयार है अगर आप चाहे इसमें झोल बनाना चाहे तो आप इसमें एक कटोरी छाछ या आधी कटोरी दही डालकर आप इसकी ग्रेवी बना सकते हैं

  8. 8

    तो राजस्थानी गट्टे की सब्जी बनकर तैयार है इसे आप सूखी और तरी वाले या झोल वाले कैसे भी बना सकते हैं.

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Arvinder kaur
Arvinder kaur @cookanshu1977
पर

कमैंट्स

Similar Recipes