स्पिनीच गट्टा मसाला(Spinach gatta masala recipe in hindi)

Mamta Jain
Mamta Jain @mamtajain

#cwsj
एकं बार यदि आप ने इस सब्जी को बना कर टेस्ट कर लिया तो बार बार खाने का मन करेगा ।

स्पिनीच गट्टा मसाला(Spinach gatta masala recipe in hindi)

#cwsj
एकं बार यदि आप ने इस सब्जी को बना कर टेस्ट कर लिया तो बार बार खाने का मन करेगा ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

15 से 20 मिनट
6 लोग
  1. ग्रेवी बनाने के लिए
  2. 1/2 किलोपालक साफ किया हुआ
  3. 2टमाटर मध्यम आकार के
  4. 1हरी मिर्च
  5. 2प्याज कटे हुए
  6. 3-4लहसुन की कलियां
  7. 1/2 इंचअदरक का टुकड़ा
  8. 1 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  9. 1/4 चम्मचहल्दी पाउडर
  10. 1 चम्मचधनिया पाउडर
  11. 1 चम्मचकिचन किंग मसाला
  12. 1हरी मिर्च
  13. 1 चम्मचधनिया पत्ती
  14. नमक स्वादानुसार
  15. 1 बड़ा चम्मचतेल
  16. 1/2 चम्मचराई
  17. गट्टा बनाने के लिए
  18. 3 कपबेसन
  19. 1/2 बड़ा चम्मचतेल
  20. 1 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  21. 1/2 चम्मचनमक
  22. 1/2 चम्मचहल्दी पाउडर
  23. 1/2 चम्मचसौंफ पाउडर
  24. पानी आवश्यकता अनुसार
  25. 1 चम्मचक्रीम सजाने के लिए

कुकिंग निर्देश

15 से 20 मिनट
  1. 1

    गट्टे बनाने का तरीका

  2. 2

    सबसे पहले एक कड़ाही में पानी डालकर उबलने के लिए रख दें ।

  3. 3

    अब एक मिक्सिंग बाउल में बाउल में बेसन लेकर उसमें सभी मसाले डाल लें ।

  4. 4

    अब इसमें तेल का मोयन डालकर अच्छी तरह से मिला लें और फिर थोड़ा थोड़ा पानी डालकर इसे आटे की तरह गूंथ लें ।

  5. 5

    अब इसमें से छोटी छोटी लोई बनाकर पतला और लम्बा कर लें।

  6. 6

    इसी तरह स़ारे आटे से गट्टे बना लें और उबलते हुए पानी में डाल कर करीब पांच मिनट तक उबालें और गैस बंद कर दें ।

  7. 7

    अब इन्हें पानी से निकाल कर छोटे छोटे टुकड़ों में काट लें ।

  8. 8

    ग्रेवी बनाने का तरीका

  9. 9

    सबसे पहले पालक को साफ करके उसे अच्छी तरह से धो लें और उसे दो मिनट के लिए उबलते हुए पानी में डाल कर निकाल लें ।

  10. 10

    जब पालक ठंडा हो जाए तो इसे मिक्सी में पीसकर प्यूरी बना लें । और इसे एक बाउल में निकाल लें ।

  11. 11

    अब इसी जार में टमाटर, हरी मिर्च, प्याज और हरा धनिया डालकर इसकी भी प्यूरी बना लें। पालक वाले जार में पीसने से इसका रंग भी हरा हो जायेगा ।

  12. 12

    अदरक और लहसुन को छीलकर कद्दूकस कर लें।

  13. 13

    अब एक कड़ाही में तेल डालकर गरम करें और इसमें जीरा और राई डाल लें।

  14. 14

    जब राई तड़कने लगे तो इसमें अदरक और लहसुन डालकर भूनें और फिर इसमें टमाटर की प्युरी डाल कर सभी मसाले डाल लें और एक मिनट तक पकाएं ।

  15. 15

    अब इसमें कटे हुए गट्टे डाल लें और एक मिनट तक पकाएं ।

  16. 16

    अब इसमें पालक की प्युरी डाल कर अच्छी तरह मिला लें और दो मिनट तक पकाएं

  17. 17

    सब्जी तैयार है इसे एक बाउल में निकाल लें और क्रीम से सजाकर सर्व करें ।

  18. 18

    पालक की इसी ग्रेवी में पनीर के टुकड़े डाल कर पकाएं पालक पनीर की सब्जी तैयार हो जाएगी।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Mamta Jain
Mamta Jain @mamtajain
पर

Similar Recipes