आम पन्ना (aam panna recipe in Hindi)

Bharti
Bharti @cook_29658933
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 1कच्चा आम
  2. 1छोटी गढ़ी पुदीना
  3. 1 चम्मचभुना जीरा पाउडर
  4. 1 चम्मचकाला नमक
  5. 1/2 कपचीनी
  6. आवश्यकतानुसारबर्फ़

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    कच्चे आम को छीलकर टुकड़े करके कुकर में पानी डालकर उबाल ले। उबालने में काला नमक, काली मिर्च पाउडर, जीरा पाउडर डाल दे और फिर इसके गूदे को चम्मच की मदद से अलग कर लें। अब जार में आम का गूदा, चीनी, काला नमक, जीरा पाउडर, नमक सारी चीज़ें एक साथ मिलाकर पीस लें। ऊपर से जीरा पाउडर डालें। ग्लास की साइड में पुदीने की एक छोटी टहनी लगा दें। आम पन्ना सर्विंग के लिए तैयार है।

  2. 2

    जबपरोसना हो तब ग्राइंड किया हुआ आम,बर्फ, ताजे पुदीने के पत्ते और पानी डालकर मिक्स करे और ऊपर से जीरा पाउडर डालें। ठंडा ठंड पतोसे।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Bharti
Bharti @cook_29658933
पर

कमैंट्स

Similar Recipes