दाल मखनी (Dal makhani recipe in Hindi)

Soniya R Chanchlani
Soniya R Chanchlani @cook_29736400
शेयर कीजिए

सामग्री

1 घंटा
4 लोगों के लिए
  1. 1/2 कपराजमा
  2. 1 कपसाबुत उड़द दाल
  3. 1/2 कपचना दाल
  4. 1/2 छोटा चम्मचहल्दी
  5. 1/2 छोटा चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  6. 4 बड़ा चम्मच मलाई
  7. 1/2 कपदूध
  8. 2टमाटर, बारीक काट लें
  9. 1 बड़ा चम्मचलहसुन अदरक का पेस्ट
  10. 1प्याज बारीक काट लें
  11. 3हरी मिर्च बारीक काट लें
  12. 3लौंग
  13. 1 चुटकी हींग
  14. 1/2 छोटा चम्मचजीरा
  15. 1 बड़ा चम्मचकसूरी मेथी
  16. 1/2 छोटा चम्मचकश्मीरी लाल मिर्च पाउडर
  17. 1/4 छोटा चम्मचगरम मसाला पाउडर
  18. 1 छोटा चम्मचधनिया पाउडर
  19. 1/2 छोटा चम्मचअमचूर पाउडर
  20. स्वादानुसारनमक
  21. 2-3 चम्मचबटर
  22. 4 बड़े चम्मचतेल

कुकिंग निर्देश

1 घंटा
  1. 1

    दाल मखनी बनाने के लिए सबसे पहले उड़द दाल और राजमा साफ कर लें और 5-6 भिगोकर रख दें.
    इसके बाद राजमा और दाल को धो लें.
    प्रेशर कूकर में 4 कप पानी हल्दी, लाल मिर्च पाउडर, दूध, दाल, राजमा और नमक डालकर ढक्कन बंद कर दें.
    मीडियम आंच पर रखकर 5-6 सीटी लगा लें.

  2. 2

    प्रेशर खत्म होने पर दाल को कड़छी से चलाकर अच्छी तरह से मिला लें.
    कड़ाही में तेल डालकर गर्म करें. इसके बाद इसमें लौंग, हींग और जीरा डालकर भूनें.
    इसके बाद लहसुन-अदरक का पेस्ट डालकर भून लें. फिर प्याज़ और मिर्च डालकर अच्छी तरह भून लें.

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Soniya R Chanchlani
Soniya R Chanchlani @cook_29736400
पर

Similar Recipes