फराली खीर (farali keeir recipe in hindi)

Juli Dave
Juli Dave @julibendave

#Feast
पोस्ट :३
#ST2
gujrat
पोस्ट :३

नवरात्री में मीठे में क्‍या बनाया जाए तो हम आपको बताते हैं एक आसान सी रेसिपी।
व्रत रखने के बाद अगर आपका मन करे कुछ मीठा खाने का तो आप शाम को व्रत के
चावल की खीर पका सकती हैं। इन चावलों को हम समा के चावल भी कह सकते हैं।
खीर बिल्‍कुल आम खीर की ही तरह बनाई जाती है इसलिये आपको ज्‍यादा परेशान
होने की जरुरत नहीं है।गुजरातमे सामा चावल ऋषिपंचमी के दिन पर खास दौर से
खाया जाता है। ये त्यौहार पर हर घरमे सामा के चावल की खीर बनाई जाती है।

फराली खीर (farali keeir recipe in hindi)

#Feast
पोस्ट :३
#ST2
gujrat
पोस्ट :३

नवरात्री में मीठे में क्‍या बनाया जाए तो हम आपको बताते हैं एक आसान सी रेसिपी।
व्रत रखने के बाद अगर आपका मन करे कुछ मीठा खाने का तो आप शाम को व्रत के
चावल की खीर पका सकती हैं। इन चावलों को हम समा के चावल भी कह सकते हैं।
खीर बिल्‍कुल आम खीर की ही तरह बनाई जाती है इसलिये आपको ज्‍यादा परेशान
होने की जरुरत नहीं है।गुजरातमे सामा चावल ऋषिपंचमी के दिन पर खास दौर से
खाया जाता है। ये त्यौहार पर हर घरमे सामा के चावल की खीर बनाई जाती है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 10दाना काजू
  2. 10बादाम
  3. 1 कपभिगोया हुआ सावां का चावल
  4. 1 लीटरदूध
  5. 1 चम्मचदेसी घी
  6. 3 चम्मचमखाना क्रश किया हुआ
  7. 8-10केसर क धागे
  8. छोटी इलायची
  9. 150 ग्रामचीनी

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    सबसे पहले हम एक बाउल में सामा का चावल लेकर साफ करके अच्छे से
    आधे घंटे के लिए भिगो देंगे।
    आधे घंटे बाद हम चावल को छान लेंगे जब चावल में का एक्स्ट्रा पानी निकल जाए।

  2. 2

    अब हम कढ़ाई में घी गर्म करेंगे जब भी गर्म हो जाए तो हम चावल को हल्का सा भून
    कर किसी प्लेट में निकाल लेंगे।

  3. 3

    अब हम गैस पर दूध चढ़ाएंगे जब दूध खौलते खौलते गाढ़ा हो जाए तो हम उस में चावल
    और मखाना का पेस्ट डालकर चलाएंगे।खीर हमें कम आंच पर पकानी है और चीनी आप
    अपने स्वाद अनुसार डाल सकते हैं।

  4. 4

    जब तक हमारा खीर पक रहा है तब तक हम बादाम काजू को काट लेंगे जब खीर पकते पकते
    गाढ़ा होने लगे तो हम उसमें सभी मेवा और चीनी डालकर अच्छे से पकाएंगे।

  5. 5

    जब खीर अच्छे से पक जाए तो उसमें इलायची डालकर चलाकर गैस को बंद कर देंगे।

  6. 6

    लीजिए अब हमारा सामा के चावल का फराली खीर बनकर तैयार हो गया है
    अब हम इसे बादाम और किशमिश से सजाकर सर्व करेंगे।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Juli Dave
Juli Dave @julibendave
पर

कमैंट्स

Similar Recipes