मक्की की रोटी,काचरे की सब्जी और टमाटर लहसुन की चटनीmakki ki roti.kachre ki sabji recipe in hindi)

Monica Sharma
Monica Sharma @cook_24026122
Bhilwara(Raj.)

#St2
#RAJASTHAN आज मैं आपके सामने एक और राजस्थानी थाली की रेसिपी प्रस्तुत कर रही हूं क्योंकि इनको अलग-अलग मैं नहीं डालना चाह रही हूं इनका एक साथ कॉन्बिनेशन ही अच्छा लगता है मक्की की कुरकुरी रोटी, काचरे की चटपटी सब्जी और टमाटर-लहसुन की तीखी चटनी आप सब मेरी यह रेसिपी देखिए और एक बार जरूर ट्राई करें यह बहुत ही स्वादिष्ट कंबीनेशन लगता है

मक्की की रोटी,काचरे की सब्जी और टमाटर लहसुन की चटनीmakki ki roti.kachre ki sabji recipe in hindi)

#St2
#RAJASTHAN आज मैं आपके सामने एक और राजस्थानी थाली की रेसिपी प्रस्तुत कर रही हूं क्योंकि इनको अलग-अलग मैं नहीं डालना चाह रही हूं इनका एक साथ कॉन्बिनेशन ही अच्छा लगता है मक्की की कुरकुरी रोटी, काचरे की चटपटी सब्जी और टमाटर-लहसुन की तीखी चटनी आप सब मेरी यह रेसिपी देखिए और एक बार जरूर ट्राई करें यह बहुत ही स्वादिष्ट कंबीनेशन लगता है

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

40 मिनट
दो से तीन लोग
  1. मक्की की रोटी
  2. 250 ग्राममक्का का आटा
  3. आवश्यकतानुसार गरम पानी
  4. स्वादानुसारनमक
  5. 1 टेबलस्पूनमक्खन या घी
  6. काचरे की सब्जी
  7. 500 ग्रामकाचरे
  8. 8-10लहसुन की कलियां
  9. 1 छोटाप्याज
  10. 2हरी मिर्च
  11. 1-2 टेबलस्पूनतेल
  12. चुटकीभर हींग
  13. 1 (1/4 चम्मच)राई
  14. 1 (1/4 चम्मच)जीरा
  15. 1 (1/4 चम्मच)सौंफ
  16. 1-2 टी स्पूनलाल मिर्च पाउडर
  17. 1-2 टीस्पूनधनिया पाउडर
  18. 1/2 टीस्पूनहल्दी पाउडर
  19. स्वादानुसारनमक
  20. 1 चम्मचहरा धनिया
  21. टमाटर लहसुन की चटनी
  22. 2-3देसी लाल टमाटर
  23. 1मीडियम साइज का प्याज
  24. 7-8सूखी लाल मिर्च
  25. 10-15लहसुन की कली
  26. 1/2 चम्मचजीरा
  27. चुटकीभर हींग
  28. स्वादानुसारनमक

कुकिंग निर्देश

40 मिनट
  1. 1

    मक्की का आटा एक बर्तन में निकाल लें. बिल्कुल रोटी बनाने से पहले, आटे में नमक डालें और गरम पानी की सहायता से आटे को गूथ लें, आटे को 15-20 मिनिट के लिये रख दीजिये ताकि आटा फूल कर सैट हो जाय.

    गैस पर तवा रख कर गरम कीजिये. आटे से थोड़ा सा आटा लेकर हथेली की सहायता से अच्छी तरह मसाला-2 कर मुलायम कीजिये, जब आटा मुलायम हो जाय,तब उसमें से थोड़ा सा आटा ले कर लोई बनाइये, लोई को हथेली से दबा कर बड़ा कर लीजिये, चकले पर पापड़ के पैकेट का खाली कवर रखें उस पर थोड़ा सा पानी लगाएं👇👇

  2. 2

    लोई को दोनों हाथो की हथेलियों से दबा दबा कर 5-6 इंच के व्यास में रोटी बड़ा लीजिये.
    इस रोटी को गरम तवे पर डालिये, और निचली तरफ से सिकने पर पलटे की सहायता से पलट दीजिये. जब रोटी दूसरी ओर अच्छी तरह सिक जाय, तब पलटे की सहायता से उठा कर गैस पर धीमी आग पर घुमा घुमा कर दोनों ओर ब्राउन चित्ती होने तक सेकिये.

    गरमा गरम रोटी पर मक्खन या घी लगायें. 

  3. 3

    काचरे को पानी से धोकर उसका छिलका हटाए, फिर उसके थोड़े बीज निकालिए, (अगर आपको बीज पसंद है तो आप सारे डाल सकते हैं मैं थोड़े निकाल देती हूं क्योंकि घर पर बच्चों को पसंद नहीं आते)इसे छोटे टुकड़ों में काटिए,काचरे को टेस्ट करना जरूरी है क्योंकि कोई-2 कड़वा निकल जाता है,हरी मिर्च को बारीक काटिए,लहसुन की कलियों को ओखली में दरदरा कूट लीजिए,प्रेशर कुकर में तेल गर्म करिए,उसमें हींग राई जीरा और सौंफ का तड़का लगाएं,कटी हुई सब्जी इसमें डालिए.साथ में लहसुन, हरी मिर्च और प्याज़ डाल कर धीमी आंच पर पकाएं👇👇😊

  4. 4

    अभी सभी मसाले, नमक; हल्दी पाउडर;धनिया पाउडर;लाल मिर्च पाउडर मिलाएं,1 से 2 टेबलस्पून पानी भी मिलाएं, कुकर का ढक्कन लगाकर धीमी आंच पर एक सिटी लीजिए, प्रेशर खत्म होने के बाद में सब्जी में हरा धनिया डालिए,तैयार है राजस्थान की प्रसिद्ध स्वादिष्ट काचरे की सब्जी🥗

  5. 5

    लाल चटनी बनाने के लिए सबसे पहले सुखी 🌶लाल मिर्च को गर्म पानी में भिगो दीजिए, मिक्सर के जार में दो से तीन देसी लाल टमाटर, एक मीडियम साइज के प्याज़ को टुकड़ों में काटकर डालिए, 10 से 15 लहसुन की कली, आधा चम्मच जीरा और भीगी हुई लाल मिर्च और स्वादानुसार नमक मिलाकर, चटनी तैयार कर लीजिए😍 यह चटनी पूरी, चपाती,मक्का की रोटी, बाजरा की रोटी, ज्वार की रोटी सबके साथ बहुत ही अच्छी लगती है😊 इस प्रकार यह तीनों चीजें बनाकर इनका स्वाद लीजिए,साथ में एक सफेद प्याज़ भी फोड़ लीजिए फिर तो क्या कहने😋👌

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Monica Sharma
Monica Sharma @cook_24026122
पर
Bhilwara(Raj.)
l ❤ cooking .
और पढ़ें

Similar Recipes