गेहूं की पंजाबी स्टाइल में बिरयानी(genhu ki punjabi style biryani recipe in hindi)

SANGEETASOOD
SANGEETASOOD @Cook92111954
लुधिअनापंजाब

#SPICE गेहूं की बिरयानी पंजाब में काफी बनाई जाती है यह दम देकर बनाई जाती है और इसमें हम सब्जियां डालकर बनाते हैं हल्दी डाली जाती है अजी इसका एक मुख्य हीरो मसाला है आज हम हल्दी के रूप में आपको इसकी रेसिपी बताएंगे यह काफी हेल्दी होती है इसमें कई प्रकार के विटामिन पाए जाते हैं यह फाइबर से भरी होती है क्योंकि साबुत गेहूं अपने आप में बहुत ही सेहतमंद होता है।

गेहूं की पंजाबी स्टाइल में बिरयानी(genhu ki punjabi style biryani recipe in hindi)

2 कमैंट्स

#SPICE गेहूं की बिरयानी पंजाब में काफी बनाई जाती है यह दम देकर बनाई जाती है और इसमें हम सब्जियां डालकर बनाते हैं हल्दी डाली जाती है अजी इसका एक मुख्य हीरो मसाला है आज हम हल्दी के रूप में आपको इसकी रेसिपी बताएंगे यह काफी हेल्दी होती है इसमें कई प्रकार के विटामिन पाए जाते हैं यह फाइबर से भरी होती है क्योंकि साबुत गेहूं अपने आप में बहुत ही सेहतमंद होता है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

दो घंटा
दो लोग
  1. 250 ग्रामगेहूं
  2. चम्मचहल्दी का पाउडर
  3. 1 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  4. स्वादानुसारनमक
  5. 1 चम्मचगरम मसाला
  6. 2प्याज़ लंबे कटें हूए
  7. आवश्यकतानुसारसाबुत मसाले
  8. 4साबुत लौंग
  9. 1मोटी इलायची
  10. 1 टुकड़ादालचीनी का
  11. 1 चम्मचसाबुत सौंफ
  12. 4दाने काली मिर्च साबुत के
  13. 100 ग्रामसभी मिक्स सब्जी जो आपके बारे में
  14. चम्मचअदरक लहसुन की पेस्ट एक-एक
  15. 2 चम्मचघर का देसी घी
  16. 2मिट्टी की हांडी
  17. 1आटे का पेड़ा
  18. 1 चम्मचजीरा

कुकिंग निर्देश

दो घंटा
  1. 1

    जो भी घर में आपके सब्जियां हो आप उसको इस्तेमाल में ले और अच्छी तरह से धोकर सूखा लें

  2. 2

    उसके बाद आप भी गेहूं एक रात पहले भिगो दें फिर उसको अच्छी तरह से छान लें थोड़ा सा उबाल लें दूसरी हांडी मे घी को गर्म करें उसने लहसुन को डाल कर भून ले लंबे-लंबे प्याज़ भून ले जीरा भी साथ में डालें और हल्दी भी।

  3. 3

    यह हांडी में एक चम्मच घी गर्म करके खेसारी गरम मसाला डालें और भूनें फिर उसमें हरी सब्जियां डालें और गेहूं भी डालें एक गिलास पानी का डाले नमक मिर्च और भी डालें और उसको अच्छी तरह से भून ले

  4. 4

    आटे के पेड़े को हांडी के चारों तरफ लगाकर दम दे 10 मिनट तक पकाए लो जी हमारी बिरयानी तैयार हो गई।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
SANGEETASOOD
SANGEETASOOD @Cook92111954
पर
लुधिअनापंजाब
संगीता मेंअप्नेहाथोसेबनानापसंदकरतीहूँऔरखिलानेमेंजियादामज़ाआताहैअापभीआओ
और पढ़ें

Similar Recipes