फूल शेप मसाला मठरी (Flower shape masala mathri recipe in Hindi)

 ~Sushma Mishra Home Chef
~Sushma Mishra Home Chef @sushmafoodandheart
Giridih Jharkhand

#MRW #W2
होली रंग और भाई चारा का त्योहार है। इसमें होली खेलने के बहाने से लोगों का मिलना और मित्र तथा परिवार, आस पड़ोस का एक दूसरे के घर आना जाना होता है इसलिए पारम्परिक व्यंजन पुआ पुड़ी के साथ ही तरह तरह के मीठे और नमकीन व्यंजन भी बनाए जाते हैं। मैंने मठरी को आकर्षक बनाने के लिए फूल का शेप दिया है।आप भी बनाइए और खाइए। मेरे तरफ से आप सभी को होली की हार्दिक शुभकामनाएं।

फूल शेप मसाला मठरी (Flower shape masala mathri recipe in Hindi)

#MRW #W2
होली रंग और भाई चारा का त्योहार है। इसमें होली खेलने के बहाने से लोगों का मिलना और मित्र तथा परिवार, आस पड़ोस का एक दूसरे के घर आना जाना होता है इसलिए पारम्परिक व्यंजन पुआ पुड़ी के साथ ही तरह तरह के मीठे और नमकीन व्यंजन भी बनाए जाते हैं। मैंने मठरी को आकर्षक बनाने के लिए फूल का शेप दिया है।आप भी बनाइए और खाइए। मेरे तरफ से आप सभी को होली की हार्दिक शुभकामनाएं।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

50 मिनट
1किलो ।
  1. 800 ग्राममैदा
  2. 100 ग्रामचावल का आटा
  3. 100 ग्रामबेसन
  4. 1-1 छोटी चम्मचदरदरा कूटा हुआ जीरा, काली मिर्च और धनिया
  5. 1 छोटी चम्मचजीरा और अजवाइन मंगरैला
  6. 1 छोटी चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  7. 1 छोटी चम्मचकसूरी मेथी
  8. 1/4 छोटी चम्मचहींग
  9. 1/2 कपमोयन के लिए घी
  10. स्वादानुसारनमक
  11. आवश्यकता अनुसार रिफाइंड तेल तलने के लिए

कुकिंग निर्देश

50 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले मैदा को किसी बड़े बर्तन में निकाल लें साथ ही चावल का आटा, बेसन, नमक और सभी मसाले के साथ मोयन डालकर मिलाएं।

  2. 2

    फिर आवश्यकता अनुसार पानी डालकर आटा गूंथ लें और थोड़ी देर मसाला कर रेस्ट के लिए ढककर रखें ताकि आटा सेट हो जाए। फिर चित्रानुसार लोई बनाकर बेलकर कुकीज़ कटर से काट लें।

  3. 3

    फिर सभी मठरियों को बनाए और गैस आंन कर कड़ाही में तेल गर्म करें।

  4. 4

    फिर तेल में मठरी को डालकर अच्छी तरह से मद्धिम आंच पर चलाते हुए सुनहरा होने तक तलकर निकाल लें।

  5. 5

    ठंडा होने पर एयर टाइट डिब्बे में भरकर स्टोर करें और आवश्यकता अनुसार निकाल कर सर्व करें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
 ~Sushma Mishra Home Chef
~Sushma Mishra Home Chef @sushmafoodandheart
पर
Giridih Jharkhand
जिन्दगी क्या है कुछ लजीज बनाने की फेहरिश्त ।खुशियाँ क्या है कुछ लजीज़ खाने की फेहरिस्त ।।Cooking is my passion....I love it .
और पढ़ें

Similar Recipes