टमाटर बेसन सेव (Tamatar Besan Sev recipe in Hindi)

 Mrinalini Sinha
Mrinalini Sinha @MrinaliniSinha96

#tpr
यह टमाटर का पेस्ट डालकर बनी हुँई बेसन की सेव है. इसमें बनाने के बाद भी ऊपर से चाट मसाला और मिर्च पाउडर डाला गया है जिससे यह बहुत चटपटी बन गई है. जब अचानक से बेसन का सेव बनाने का मन हो तो टमाटर डालकर चटपटी सेव बना सकती है.

टमाटर बेसन सेव (Tamatar Besan Sev recipe in Hindi)

#tpr
यह टमाटर का पेस्ट डालकर बनी हुँई बेसन की सेव है. इसमें बनाने के बाद भी ऊपर से चाट मसाला और मिर्च पाउडर डाला गया है जिससे यह बहुत चटपटी बन गई है. जब अचानक से बेसन का सेव बनाने का मन हो तो टमाटर डालकर चटपटी सेव बना सकती है.

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

4-5 बड़ा कटोरा
  1. 4बड़े लाल टमाटर
  2. 6 कपबेसन (मेजरमेंट कप)
  3. 1/2 कपचावल का आटा(ऐच्छिक)
  4. 1 चम्मचअमचूर पाउडर
  5. 1 चम्मचसौंठ पाउडर
  6. 1/8 चम्मचहींग
  7. 1 चम्मचकाश्मीरी लाल मिर्च पाउडर
  8. 1 1/2 चम्मच या स्वादानुसार तीखा मिर्च पाउडर
  9. 2 चम्मचतेल (बेसन मे डालने के लिए)
  10. स्वादानुसारनमक
  11. आवश्यकतानुसार तलने के लिए तेल
  12. सेव मे मिक्स करने के लिए मसाले
  13. स्वादानुसारचाट मसाला
  14. स्वादानुसारलाल मिर्च पाउडर

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    सबसे पहले टमाटर धो कर काटकर बारीक पेस्ट बना ले. बेसन को बड़ा छन्ना या छलनी से छान ले. फिर उसी मे टमाटर का पेस्ट डाल कर चम्मच से चलाते हुएँ उसे भी छान कर एक कटोरा मे रख ले. बेसन को एक परात या बड़े बाउल में डाले फिर उसमें सभी मसाले,चावल का आटा और तेल डाल कर टमाटर के पेस्ट से नरम बेसन का डोह बना ले, आवश्यकतानुसार टमाटर का पेस्ट डाले. उसे ढक कर रख दे.अब कड़ाही गर्म करके उसमें आधी कड़ाही से थोड़ा ज्यादा तेल डाल कर धीमी आंच पर गर्म होने दे. सेव बनाने की मशीन की अन्दर की तरफ और जाली मे ब्रश से तेल लगाएं.

  2. 2

    थोड़ा सा बेसन का डोह लेकर मशीन में भर दे और मशीन बन्द कर दे. तेल जब हल्का गर्म हो जाएँ तो थोड़ा सा बेसन डालकर चेक करें यदि बेसन थोड़ी देर में ऊपर आया तो तेल सही गर्म है और यदि जल्दी ऊपर आया तो तेल ज्यादा गर्म है तो तेल को गैस बन्द करके ठंडा होने के बाद वापस गैस आँन करें. ज्यादा गर्म तेल मे सेव ऊपर से लाल हो जाएगा लेकिन क्रिस्पी नही बनेगा. अब मशीन को घुमाते हुँए बेसन की लड़ी तेल में डाल दें. कड़ाही मे जितनी बेसन की लड़ी आ पाएँ उतनी ही डाले बाकी चाकू से काटकर अलग कर दे.

  3. 3

    थोड़ी देर तक बिना टच किएँ एक तरफ पकने दे. जब ऊपर की तरफ बेसन का गीलापन खत्म हो जाएँ तो उसे पलट दे. जब दोनों तरफ से हल्का लाल हो जाएँ तो उसे झझंरा से उठा कर तेल निकलने तक कड़ाही के ऊपर रखे और फिर पेपर किचन टाँवेल बिछे प्लेट के ऊपर रख दे. सेव कड़ाही से निकालते समय हल्का लाल दिखेगा फिर बाद मे ज्यादा लाल दिखने लगेगा.

  4. 4

    अब दुसरी पारी का सेव तलने के लिए डाल दें और उसे भी पहले की तरह तल लें. जब मशीन मे डाला हुँआ बेसन का डोह खत्म हो जाएँ तो फिर से उसे भर कर तलते जाएँ. जब तीसरी पारी का सेव तलने के लिए डाले तो दुसरी पारी के तले हुँए सेव के लच्छे को नीचे की तरफ कर ले. इससे उसका बचा हुँआ तेल निकल कर पेपर किचन टाँवेल मे चला जाएँ. इसी तरह लास्ट वाला हमेशा नीचे की तरफ करते जाएँ.

  5. 5

    जब सभी को तल ले तो उसे छोटे टुकड़ों मे तोड़ ले और उसमें मिर्च पाउडर और चाट मसाला मिक्स करके जाली से ढक कर ठंडा होने रख दें. जब अच्छी तरह से ठंडा हो जाएँ तो किसी एयरटाइट डब्बा मे रख दें और जब चाहे खाएं और खाने दे.

  6. 6

    #नोट -- बचे हुँए और छन्ना के ऊपर जो टमाटर का पेस्ट है, उसे सब्जी मे डालने के लिए रख दे.

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
 Mrinalini Sinha
Mrinalini Sinha @MrinaliniSinha96
पर

Similar Recipes