जैन ब्रेड पकोड़ा और वेजिटेबल कटलेट (jain bread pakoda aur vegetable cutlet recipe in Hindi)

Mitali Jain
Mitali Jain @mitali_jain
Mumbai

जैन ब्रेड पकोड़ा और वेजिटेबल कटलेट (jain bread pakoda aur vegetable cutlet recipe in Hindi)

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. ब्रेड पकोड़ा के लिए
  2. 8ब्रेड स्लाइस
  3. 1/2 कटोरीहरी चटनी
  4. 2 कटोरीमैश किया उबला कच्चा केला
  5. स्वादानुसारनमक
  6. 2 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  7. स्वाद अनुसारकाला नमक
  8. 2हरी मिर्च बारीक कटी
  9. आवश्यकतानुसारतेल तलने के लिए
  10. आवश्यकता अनुसारधनिया पत्ती बारीक कटी
  11. 1 कटोरीबेसन
  12. वेजिटेबल कटलेट के लिए
  13. 1/4 कटोरीपत्ता गोभी बारीक कटा
  14. 1/4 कटोरीशिमला मिर्च बारीक कटी
  15. 1/4 कटोरीमटर उबले
  16. 1/4 कटोरीबीन्स बारीक कटा
  17. 1 कटोरीकच्चे केले उबले मैश किये हुए
  18. 1 कटोरीब्रेड मिक्सर में चलाकर क्रम्बस बनाकर
  19. 2 बड़ी चम्मचमैदा/गेहूं का आटा
  20. स्वादानुसारकाली मिर्च
  21. आवश्यकतानुसारतेल तलने के लिए

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    सबसे पहले केले के मसाले में नमक, लाल मिर्च पाउडर और काला नमक डालकर चलाएं। उसी में हरी मिर्च और हरा धनिया मिलाएं।

  2. 2

    अब ब्रेड के एक स्लाइस पे हरी चटनी लगाएं।

  3. 3

    दूसरे स्लाइस पर केले का मसाला लगाएं।

  4. 4

    अब ये दोनों स्लाइस कप एक दूसरे पे लगाकर आधा काटें।

  5. 5

    दूसरी तरफ बेसन में नमक डालकर उसका भजिये जैसा घोल बना लें।

  6. 6

    ब्रेड के पकोडे को बेसन के घोल में डुबाकर तल लें। इसे सबसे पहले बिल्कुल गरम तेल में डालें, फिर आंच को मध्यम करके अच्छे से दोनों तरफ से सेकें।

  7. 7

    अब कटलेट बनाने के लिए, कच्चे केले और सारी सब्जियों को मिलालें। अब इसमें नमक, थोड़ी सी लाल मिर्च और धनिया पत्ती डालकर मिलाएं।

  8. 8

    एक कटोरी में मैदा/गेहूं का आटा और नमक डालकर, उसमें थोड़ा सा पानी डालकर अच्छे से मिलाएं।

  9. 9

    अब कटलेट को इस आटे के घोल में डुबाकर ब्रेड क्रम्बस में लपेटे।

  10. 10

    इसे तेल में दोनों तरफ से सुनहरे होने तक तलें।

  11. 11

    ब्रेड पकोड़ा और वेजिटेबल कटलेट को अपने मन पसंद हरी चटनी, केचप से खाएं।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Mitali Jain
Mitali Jain @mitali_jain
पर
Mumbai
I love cooking, being a Jain I keep trying recipes in Jain version. #lovecooking
और पढ़ें

Similar Recipes