सत्तू पराठा (sattu paratha recipe in Hindi)

Shilpi gupta
Shilpi gupta @shilpi1981

#sh#com
week
आज मैं लंच में सत्तू का पराठा बनाने जा रहे हैं यह बहुत ही स्वादिष्ट और पोषक होता है इसे मैं बिहारी स्टाइल में बनाऊंगी

सत्तू पराठा (sattu paratha recipe in Hindi)

#sh#com
week
आज मैं लंच में सत्तू का पराठा बनाने जा रहे हैं यह बहुत ही स्वादिष्ट और पोषक होता है इसे मैं बिहारी स्टाइल में बनाऊंगी

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

आधा घंटा
तीन लोग
  1. 1 कटोरीसत्तू चने का
  2. 2 कटोरीआटा
  3. 2 चम्मचअजवाइन
  4. 2 चम्मचकलौंजी
  5. स्वादानुसारनमक
  6. 2 चम्मचअचार का मसाला
  7. आवश्यकतानुसारतेल
  8. 2 चम्मचबारीक कटी हुई धनिया
  9. 1चाहे तो बारीक कटी हुई प्याज़
  10. 6 कलियां लहसुन पेस्ट
  11. 1 चम्मचकद्दूकस किया हुआ अदरक
  12. 2बारीक कटी हुई मिर्च
  13. 1 कटोरीदही मीठा
  14. आवश्यकतानुसारस्वीट में छैने के रसगुल्ले

कुकिंग निर्देश

आधा घंटा
  1. 1

    आटे को छानकर उसमें अजवाइन क्रश करके एक चम्मच एक चम्मच कलौंजी स्वाद अनुसार नमक दो चम्मच तेल डालकर लगा ले मुलायम और ढक्कन 10 मिनट के लिए रख दें

  2. 2

    अब भरावन बना ले

  3. 3

    सत्तू में एक चम्मच अजवाइन क्रश करके एक चम्मच कलौंजी नमक स्वाद अनुसार आम के अचार का मसाला दो चम्मच तेल हरी मिर्च बारीक कटी हुई धनिया बारीक कटा हुआ अदरक डालकर सभी चीजें मिला ले दो से तीन चम्मच पानी डाल दें जिससे कि हमारा लड्डू जैसा बन जाएगा इसे बिल्कुल सूखा नहीं रखते हैं

  4. 4

    गैस पर तवा गर्म करें और रेस्ट किए हुए आटे की छोटी-छोटी लोहिया बना ले फिर एक लोई पर आटा लगाकर बेल ले छोटा सा और उसमें एक नींबू बराबर भरावन रख दें और आटा लगाकर पराठा बेल ले

  5. 5

    गर्म तवे पर एक चम्मच तेल लगाकर पराठा डाल दे एक साइड का जब पराठा हल्का सा पक जाए तो पलट दे फिर तेल लगाकर दोनों साइड से पराठा शेक ले इसी प्रकार सारे पराठे शेक ले

  6. 6

    इसकी प्लेटिंग करते हैं हमने एक कटोरी दही लिया है और मीठे में छैने के रसगुल्ले लिए हैं हम इन्हें दही के साथ सर्व करेंगे आप चाहे तो इन्हें बैंगन के भरते के साथ भी खा सकते हैं यह बूंदी के रायते के साथ यह खाने में बहुत ही टेस्टी होते हैं केवल चाय के साथ भी खा सकते हैं

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Shilpi gupta
Shilpi gupta @shilpi1981
पर
आई लव कुकिंग खाना बनाना मेरा पैशन है
और पढ़ें

Similar Recipes