मिक्स वेज खिचड़ी (mix veg khichdi recipe in Hindi)

Madhu Jain
Madhu Jain @Madhujain
surat gujaratbirthday 🎂 10th may

ए खिचड़ी मेंने Cookpad से लिए है

मिक्स वेज खिचड़ी (mix veg khichdi recipe in Hindi)

ए खिचड़ी मेंने Cookpad से लिए है

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

६० मिनिट
४ लोग
  1. 11/2कप छिलके वाली (हरी) मूंग की दाल
  2. 3/4 कपधुली मूंग की दाल
  3. 1 1/2 कप चावल
  4. 3_4 लहसुन की कलियाँ
  5. 1 कपहरी मटर के दानें
  6. 1साबुत लाल मिर्च
  7. 1 कपफूलगोभी
  8. 2 बड़े चम्मचघी
  9. 1छोटे चम्मच जीरा
  10. 1छोटे चम्मच जीरा पाउडर
  11. 1छोटे चम्मच लाल मिर्च पाउडर
  12. स्वादानुसारनमक
  13. आवश्यकतानुसारपानी अपने हिसाब से
  14. 2प्याज़

कुकिंग निर्देश

६० मिनिट
  1. 1

    दोनों दालें और चावल अच्छी तरह धोकर कुछ देर पानी में भिगोने रखें।

  2. 2

    अदरक, लहसुन, प्याज़. टमाटर और लौकी को काट लें। मटर के दानें धोकर रख लें।

  3. 3

    प्रेशर कुकर में 2 चम्मच देसी घी को गरम करें ।जीरा, १/४ चम्मच हल्दी, लाल मिर्च पाउडर, और साबुत लाल मिर्च डालकर तड़का लगाएं।

  4. 4

    कुछ सेकंड बाद लहसुन, अदरक और प्याज़ डालकर चलाएं । १ मिनट तक माध्यम आंच पर चलाकर पकाएं।अब टमाटर डालकर नरम होने तक भूनें।

  5. 5

    फूलगोभी और मटर डालकर मिलाएं।१ छोटे चम्मच पिसी हुई जीरा पाउडर,१/२ चम्मच हल्दी और नमक डालकर २ मिनट तक चलाएं।

  6. 6

    भिगोये हुए दालें और चावल डालकर मिलाएं।

  7. 7

    आवश्यकतानुसार पानी डालें, मेरे घर पर सबको पतली खिचड़ी पसंद हैं इसलिए में ६/७ कप पानी डालती हूँ।

  8. 8

    अब प्रेशर कुक करने रखें, १ बड़ी सींटीं आने के बाद, १०-१५ मिनट तक धीमीं आंच पर २/३ सींटीं आने तक प्रेशर कुक होनें दें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Madhu Jain
Madhu Jain @Madhujain
पर
surat gujaratbirthday 🎂 10th may
Flavors r my canvas &dishes my art 🖌🥘।। श्री कृष्णं सदा सहायते।। जय श्री कृष्ण 🦚
और पढ़ें

Similar Recipes