चटनी ढोकला /ढोकला सैंडविच (chutney dhokla / dhokla sandwich recipe in hindi)

Puja Prabhat Jha
Puja Prabhat Jha @Pujaprabhatjha
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

4 लोग लोग
1 घंटा
  1. 1 कपबेसन
  2. 1सूजी
  3. 1/ 2 कप चावल का आटा
  4. 1 कपदही
  5. 1/ 3 चम्मच हल्दी
  6. 1 चम्मचनमक
  7. 1 चम्मचईनो
  8. 1/ 3 चम्मच हींग
  9. चटनी और तड़के के लिए
  10. 5-6करी पत्ता
  11. आवश्यकतानुसारधनिया पत्ता
  12. आवश्यकतानुसारपुदीना पत्ता
  13. 4हरी मिर्च
  14. 2 चम्मचभुनी हुई मूगंफली
  15. 2 चम्मचकच्ची नारियल
  16. 1निम्बू
  17. 1/2 चम्मचराइ
  18. 3 चम्मचसरसों तेल

कुकिंग निर्देश

4 लोग लोग
  1. 1

    एक बड़ी बाउल मे बेसन,सूजी, चावल का आटा,नमक हल्दी, हींग डाल कर मिला लें |

  2. 2

    दही को फेंट लें फिर उस मे २कप पानी डालें |

  3. 3

    फेंटी हुई दही को बेसन सूजी चावल के आटे मे डालकर अच्छी तरह फेंटे और ढक कर 30 मिनट के लिए रख दें |

  4. 4

    चटनी को पहले ढोकला के लिए पिसे जिसके लिए धनिया पत्ता पूदीना पत्ता हरा मिर्ची नमक डालकर अच्छी तरह पिस लें |
    आधी चटनी को निकालकर अलग से कटोरी में रख ले और उसमें थोड़ा-सा नींबू निचोड़ दें |
    बची हुई चटनी में मूंगफली का दाना, घिसा हुआ कच्चा नारियल डाल दे नमक थोड़ा सा और डाल दे और नींबू डाल दे नींबू डालकर अच्छी तरह से पीस लें |

  5. 5

    30 मिनट के बाद में ढोकला मिश्रण में ईनो डालें और अच्छी तरह से मिला दे
    ईनो डालने के बाद में ढोकला मिश्रण फुलने लगेगी |

  6. 6

    इस कटोरी में ढोकला बनाएंगे उस मे थोड़ा सा तेल लगा दें और सारे कटोरी में आधा आधा कटोरी करके ढोकला मिश्रण डालें और स्टीम होने के लिए चढ़ा दें |

  7. 7

    जब चार पांच मिनट हो जाए तो ऊपर से चटनी का परत लगा दे, और फिर ऊपर से ढोकला मिश्रण चम्मच के सहायता से डाल दे |
    पूरी तरह से ढककर 8 से 10 मिनट तक ढोकला को पकाएं
    हो सके तो 20 में तो टूथपिक से उसको चेक भी कर ले |

  8. 8

    पूरा ढोकला बनने में 10 मिनट लगेगी
    एक तड़का पैन में तेल गर्म करेंराई,कड़ी पत्ता,हरी मिर्ची,हींग डालकर तड़का लगाएं |
    और उसको ढोकला के ऊपर भी डाले और चटनी ،मे भी थोड़ा सा डालकर मिला लें |

  9. 9

    ढोकला बनकर तैयार है ढोकला की चटनी के साथ में सर्व करें सबको बहुत स्वादिष्ट लगेगी

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Puja Prabhat Jha
Puja Prabhat Jha @Pujaprabhatjha
पर
खाना पकानें सें हमें इतना प्यारा है , जितना अपनी चेहरा की मुस्कान सें ....❤😀
और पढ़ें

Similar Recipes