चॉकलेट बाउल विथ मिनी डोनटस(chocolate bow with mini Donuts recipe in hindi)

Manisha Gupta
Manisha Gupta @cook_18329119

#box #c मेरी यह रेसिपी बच्चों को बहुत पसंद आएगी। इसमे मैने बची हुई चॉकलेट को इस्तेमाल किया है।

चॉकलेट बाउल विथ मिनी डोनटस(chocolate bow with mini Donuts recipe in hindi)

#box #c मेरी यह रेसिपी बच्चों को बहुत पसंद आएगी। इसमे मैने बची हुई चॉकलेट को इस्तेमाल किया है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 2मिल्क चॉकलेट
  2. 1चॉकलेट मैंगो
  3. 1चॉकलेट ब्राउन
  4. 4आइसक्रीम स्पूक
  5. 1 कपमैदा
  6. 1/2 कपशक्कर
  7. 20गाम मक्खन
  8. 1 कपदूध
  9. 3पोली कोन
  10. बटर पेपर
  11. 1प्लास्टिक शीट
  12. 1/2बेकिंग पाउडर
  13. 1/2खाने वाला सोडा

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    चॉकलेट को डबल बायलर पर पिघला लेगे। 1 कांच के बाउल को पहले ब्राउन शीट फिर प्लास्टिक शीट से कवर कर लेगे।

  2. 2

    पिघली चॉकलेट कोन मे भर कर तीनो कोन तैयार कर लेगे। बाउल को उल्टा प्लेट मे रख कर बास्केट डिजाइन बनाऐगे।फिर दूसरे राउड मे ब्राउन चॉकलेट व मैंगो चॉकलेट की मदद से दोहरायेगे। ताकि बास्केट आसा
    नई से बाहर आ जाए। फिृज मे रखेगे 1 घंटे के लिए।

  3. 3

    गैस पर दूध चढा कर शक्कर व मक्खन डालेगें। और चलाएंगे। मैदा व अन्य सामग्री डाल कर थोडा गाढा होने तक पका लेगे। कोन मे भर कर छोटे छोटे डोनट बना लेगे। और 200%पर 25 मिनट बेक कर लेगे। मिल्क चॉकलेट मे डिप कर 1/2 फिृज मे रख कर ऊपर से मैंगो आइस्क्रीम से डेकोरेट कर लेगे। 1/2 घंटे के लिए फिृज मे रखेगे।

  4. 4

    बास्केट मे आइसक्रीम स्कूप रख कर डोनटस डाल कर सर्व करेगे। बढिया डेजर्ट तैयार ठंडा ठंडा कूल कूल।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Manisha Gupta
Manisha Gupta @cook_18329119
पर

Similar Recipes