ब्रेड दही वड़ा (bread dahi vada recipe in Hindi)

Jagmit Kochar
Jagmit Kochar @merakhana21
शेयर कीजिए

सामग्री

10 से 15 मिनट
4 लोग
  1. 4ब्रेडपीस
  2. 1 कपदही
  3. 1/4 चम्मचचीनी
  4. 1 कपदूध
  5. आवश्यकता अनुसारहरी चटनी और मीठी चटनी
  6. स्वादानुसारभुना हुआ जीरा,नमक, लाल मिर्च
  7. फीलिंग के लिए सामग्री
  8. 2 बड़े चम्मचअनार के दाने
  9. 2 बड़े चम्मचनारियल बुरादा
  10. आवश्यकता अनुसारबारीक कटे हुए ड्राईफ्रूट

कुकिंग निर्देश

10 से 15 मिनट
  1. 1

    1 बर्तन में अनार के दाने नारियल का बुरादा और कटे हुए ड्राईफ्रूट को अच्छी तरह से मिलाएं और साईट पे रख दें

  2. 2

    4 ब्रेडपीस को किनारे से काट दें और दूध में डुबोकर अच्छी तरह से निचोड़ लें और उसमें तैयार की हुई फीलिंग भर के उन्हें बंद कर दें

  3. 3

    1 बर्तन में दही लेकर उसे अच्छी तरह से मिक्स कर लें ताकि उसमें गांठें न रहें और चीनी डालकर अच्छी तरह से मिला लें अब इसमें तैयार किए हुए बड़े को डालकर 1 दिन के लिए रेफ्रिजेटर में रख दें
    ऐसा करने से ब्रेड और दही अच्छे से मिक्स हो जायेंगे और ब्रेड का टैस्ट अलग से नहीं आएगा

  4. 4

    1 दिन बाद दही बड़े को निकालकर 1 प्लेट में सर्व करें ऊपर से मीठी चटनी,खट्टी चटनी, भुना हुआ जीरा, नमक,लाल मिर्च और ड्राई फ्रूट डालकर गार्निश करें
    ब्रेड दही वड़ा तैयार है

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Jagmit Kochar
Jagmit Kochar @merakhana21
पर

Similar Recipes