शाही दम आलू (Shahi dum aloo recipe in hindi)

Shilpa garg
Shilpa garg @Anshishilpa
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

1 घंटा
5 सर्विंग
  1. 20-25छोटे साइज के आलू
  2. 1बड़ा प्याज
  3. 3टमाटर
  4. 1हरी मिर्च
  5. 1 (1 इंच)अदरक
  6. 1 टेबलस्पूनरिफाइंड
  7. 1बड़ी इलायची
  8. 1 टी स्पूनजीरा
  9. 1 टी स्पूनलाल मिर्च
  10. 1/2 टीस्पून काली मिर्च
  11. 1 टीस्पूनधनिया पाउडर
  12. 1 टीस्पूनकसूरी मेथी
  13. 1 टीस्पूनगरम मसाला
  14. स्वाद अनुसारनमक
  15. 1/2 कटोरीदही

कुकिंग निर्देश

1 घंटा
  1. 1

    सबसे पहली आलू को अच्छी तरह धो लें फिर उनके छिलके अलग करले आलू में कांटे से छेद करे वह नमक लगाकर आधे घंटे के लिए रख दें फिर अच्छे से धो ले फिर कपड़े से सूखा ले वह डीप फ्राई करें

  2. 2

    प्याज टमाटर हरी मिर्ची अदरक सबको रफली काटेंगे और एक कढ़ाई में थोड़ा सा तेल डाल कर पहले अदरक फिर हरी मिर्च फिर प्याज़ टमाटर को भुनेगें फिर 5 मिनट ठंडा करके मिक्सी में बारीक पीस लेंगे और प्यूरी तैयार कर लेंगे

  3. 3

    एक कढाई में तेल गर्म करेंगे इसमें एक बड़ी इलायची और जीरा डाल देंगे फिर इसमें पयूरी डाल देंगे 2 मिनट की चलाएंगे और सब मसाले डाल देंगे लाल मिर्ची काली मिर्च गरम मसाला नमक धनिया पाउडर कसूरी मेथी सब कुछ मिला लेंगे और आधा कटोरी दही डाल देंगे और 2 मिनट तक चलाएंगे फिर हमारे फर्राइड आलू डाल देंगे 2 मिनट तक पकाएं गे हमारी सब्जी तैयार हैं

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Shilpa garg
Shilpa garg @Anshishilpa
पर

कमैंट्स

Similar Recipes