हमस (humus recipe in Hindi)

Parul Manish Jain
Parul Manish Jain @treatsgallery_
Raipur

#ebook2021
#week12
#mys #a
#chhole
हमस मिडिल यीस्ट की रेसिपी है जो एक गाढ़ा क्रीमी डिप है,जिसे फलाफल,ब्रेड के साथ खाते हैं।
ये काबुली चनों में नीबू, ताहिनी और ऑलिव ऑयल डालकर बनाते हैं।लेकिन मैंने यहां ताहिनी की जगह रोस्टेड तिल का यूज किया है और बिना प्याज़ लहसुनके बनाया है।

हमस (humus recipe in Hindi)

#ebook2021
#week12
#mys #a
#chhole
हमस मिडिल यीस्ट की रेसिपी है जो एक गाढ़ा क्रीमी डिप है,जिसे फलाफल,ब्रेड के साथ खाते हैं।
ये काबुली चनों में नीबू, ताहिनी और ऑलिव ऑयल डालकर बनाते हैं।लेकिन मैंने यहां ताहिनी की जगह रोस्टेड तिल का यूज किया है और बिना प्याज़ लहसुनके बनाया है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 1 कपउबले हुए छोले
  2. 2 टेबल स्पूनरोस्टेड तिल
  3. 1/2 टी स्पूनभुना जीरा पाउडर
  4. 1/2 टी स्पूनचिली फ्लेक्स
  5. 1हरी मिर्च
  6. 3-4 टेबल स्पूनऑलिव ऑयल
  7. 1/2नीबू
  8. 1/2 टी स्पूनया स्वादानुसार नमक

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    सबसे पहले चनों को रात भर भिगो कर सुबह कुकर में डालकर पानी डालें और 3-4 सीटी आने तक पकाएं। गैस बंद करके कुकर के ठंडा होने पर खोलें और छान लें। इसका पानी फेंके नहीं इसे हमस में प्रयोग करें।

  2. 2

    अब तिल को 2 मिनिट ड्राई रोस्ट करें और निकाल लें।मैंने इसका पाउडर बनाया है।अभी सारी सामग्री को एकत्रित करें।

  3. 3

    मिक्सर जार में छोले,तिल, भुना जीरा पाउडर, चिली फ्लेक्स, हरी मिर्च,नमक और लेमन जूस डालकर ब्लेंड करें।

  4. 4

    अभी ऑलिव ऑयल और 1-2 चम्मच छोलों का पानी डालकर फिर से ब्लेंड करें।अभी ये एक स्मूथ पेस्ट बन जाएगा,अगर अभी भी चने अच्छी तरह नहीं पिसे हैं तो थोड़ा और पानी डालकर स्मूथ पेस्ट बनाएं।

  5. 5

    सर्विंग बाउल में निकाल कर ऊपर से 1 चम्मच ऑलिव ऑयल डालकर जीरा पाउडर और चिली फ्लेक्स और मिंट लीव्स से गार्निश करें।

  6. 6

    इस हमस को ब्रेड टोस्ट, पीटा ब्रेड या फलाफल के साथ सर्व करें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Parul Manish Jain
Parul Manish Jain @treatsgallery_
पर
Raipur

Similar Recipes