नमकीन सेवई पुलाव (namkeen sevai pulao recipe in Hindi)

Lovely Jain
Lovely Jain @lovsid2002

एक हल्की-फुल्की देश है नाश्ते में या शाम को डिनर में बना सकते हैं मेरे यहां तो मौत की शाम को ही बनती

नमकीन सेवई पुलाव (namkeen sevai pulao recipe in Hindi)

1 होम शेफ इसे बनाने वाला है

एक हल्की-फुल्की देश है नाश्ते में या शाम को डिनर में बना सकते हैं मेरे यहां तो मौत की शाम को ही बनती

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

30 मिनट
4 लोग
  1. 250 ग्रामसेवई
  2. स्वाद अनुसारनमक
  3. 1/2 बाउल मटर
  4. 1/2 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  5. 1/4 चम्मचहल्दी पाउडर
  6. 1/2 चम्मचचाट मसाला
  7. 1/4 चम्मचकिचन किंग मसाला
  8. 1नींबू का रस
  9. 1/2 चम्मचजीरा
  10. 2 चम्मचघी
  11. 2टमाटर बारीक कटे हुए
  12. 1हरी मिर्च बारीक कटी हुई
  13. आवश्यकतानुसारहरा धनिया बारीक कटा
  14. 1/4 कटोरीकसा हुआ नारियल

कुकिंग निर्देश

30 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले कढ़ाई को गर्म करें और उसमें सेवई डाल कर उनको थोड़ा गुलाबी होने तक भून लें।

  2. 2

    जब सेवई भुन जाएं तो उनको निकालकर अलग प्लेट में रख दीजिए।

  3. 3

    आप कढ़ाई में घी गर्म करने रख दीजिए।

  4. 4

    जब घी गरम हो जाए तो उसमे हींग और जीरा डालकर उन्हें चटकने दीजिए।

  5. 5

    जब हो जाए तो उसमें टमाटर और हरी मिर्च डाल दे।

  6. 6

    थोड़ा पक जाने के बाद इसमें नमक डालकर उन्हें और अच्छे से भून लीजिए।

  7. 7

    अब उसमें बाकी के मसाले भी डाल दीजिए।

  8. 8

    टमाटर जब अच्छे से भुन जाए तो उसमें मटर डालकर उन्हें 2 मिनट के लिए भून ले।

  9. 9

    अब इसमें पानी डाल दीजिए करीब 1 लीटर पानी की क्वांटिटी आप अपने अकॉर्डिंग ज्यादा कम कर सकते हैं यह सेवई पर डिपेंड करता है कितनी फूलती है।

  10. 10

    जब पानी उबल जाए तो उसमें सेवई डाल कर उन्हें चलाइए।

  11. 11

    सेवई अच्छे से सीज जाए और बिल्कुल पानी को एबजोर्ब कर ले बस हमें इतना ही पानी डालना है।

  12. 12

    अच्छे से उनको मिलाते रहिए।

  13. 13

    तैयार हो जाने के बाद गैस बंद करके नींबू का रस डाल दीजिए और हरा धनिया भी।

  14. 14

    अब प्लेट में सर्व कर दीजिए और ऊपर से कसा हुआ नारियल डाल दीजिए नारियल अगर आप पसंद नहीं करते तो आप स्किप भी कर सकते हैं ।

  15. 15

    तैयार है आपकी गरमा गरम नमकीन सेवई या सेवई पुलाव।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Lovely Jain
Lovely Jain @lovsid2002
पर

कमैंट्स

Similar Recipes