सोयाबीन से बना पनीर(soyabean se bna paneer recipe in hindi)

Prabha Pandey
Prabha Pandey @cook_13994426
कानपुर

चलिए आज हम आपके लिए लेकर आए हैं बगैर दूध का पनीर अब आप सोच रहे होंगे ना कि कैसे बनेगा क्योंकि पनीर तो दूध से ही बनता है लेकिन आज आपको हम बहुत ही हेल्दी और स्वादिष्ट बिना दूध के पनीर की रेसिपी बताने जा रहे हैं अगर बनाने में आपको दिक्कत लगे आप मेरे यूट्यूब चैनल पर जाकर देख सकते हैं आपको इसकी रेसिपी वहां पर मिल जाएगी वैसे हम इस का लिंग यहाँ पर डाल देंगे तो चले शुरू करै

#पोस्ट_45

सोयाबीन से बना पनीर(soyabean se bna paneer recipe in hindi)

100+ होम शेफ्स इस रेसिपी को देख चुके हैं

चलिए आज हम आपके लिए लेकर आए हैं बगैर दूध का पनीर अब आप सोच रहे होंगे ना कि कैसे बनेगा क्योंकि पनीर तो दूध से ही बनता है लेकिन आज आपको हम बहुत ही हेल्दी और स्वादिष्ट बिना दूध के पनीर की रेसिपी बताने जा रहे हैं अगर बनाने में आपको दिक्कत लगे आप मेरे यूट्यूब चैनल पर जाकर देख सकते हैं आपको इसकी रेसिपी वहां पर मिल जाएगी वैसे हम इस का लिंग यहाँ पर डाल देंगे तो चले शुरू करै

#पोस्ट_45

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

30 मिनट
8 लोगों के लिए
  1. 500ग्राम सोयाबीन
  2. दो चम्मच सिरका सिरका

कुकिंग निर्देश

30 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले सोयाबीन को हमें 8 घंटे पहले भिगो के छोड़ देना है

  2. 2

    जब सोयाबीन अच्छे से भीग जाए तो ऊपर से उसका छिलका उतार लेना है

  3. 3

    आप उसको हाथ से मसलेगे तो आराम से उसका छिलका छूट जाएगा

  4. 4

    अब उसको हमें पानी डालकर मिक्सी में पीस लेना है और एक मशीन कपड़ा ले लेना है उसी से हमें उसे अच्छी तरह से छान लेना है हमें किसी भी छन्नी से नहीं जानना है चाहे वह प्लास्टिक की हो या स्टील की हो जिस तरह से हम पनीर को छानते हैं कपड़े से उसी तरह से हमें दूध को जानना है अगर आपको उसका दूध गाढ़ा लगता है तो उसमें आप पानी डाल दीजिए जितना गाढा हमारा नॉर्मल दूध रहता है उतना ही गाना हमें उसे भी रखना है

  5. 5

    दूध को अब एक बड़े भगाने में रख लेंगे और गैस पर चढ़ा देंगे और चलाते हुए उसे हमें उबालना है अब दो चम्मच हम सिरका ले लेंगे और उसमें हम चार चम्मच पानी डाल देंगे जब दूध हमारा उबलने लगेगा तो उसमें थोड़ा-थोड़ा करके सिरका हम डालते जाएंगे और चलाते जाएंगे

  6. 6

    दूध हमारा जिस तरह से पनीर के लिए फटता है उसी तरह से फट जाएगा अब गैस बंद कर दीजिए और उसको महीन कपड़े में छान लीजिए और अच्छे से नल के नीचे धूल लीजिए

  7. 7

    अब उसी कपड़े में बांधकर हमें उसे किसी भारी चीज़ से दबा देना है और 2 घंटे के लिए छोड़ देना है जब उसका पानी अच्छे से निकल जाएगा तो निकाल कर के उसे फ्रिज में रख लीजिए और जब बनाना हो तब उसे काटकर बनाई एकदम पनीर जैसा ही स्वाद आएगा आपको कहीं से नहीं लगेगा कि यह दूध का पनीर नहीं है बहुत ही हेल्दी पनीर है

  8. 8

    अगर बनाने में कोई दिक्कत लगे आपको तो आप मेरे यूट्यूब चैनल प्रभास किचन रेसिपी पर जाकर इसका वीडियो देख सकते हैं वैसे इसका लिंक हम यहां पर डाल देंगे अगर आपको पसंद आएगा तो आप मेरे चैनल को सब्सक्राइब भी कर सकते हैं धन्यवाद

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Prabha Pandey
Prabha Pandey @cook_13994426
पर
कानपुर
https://www.youtube.com/channel/UCOevDY4XruuFYyckdG9nT0g
और पढ़ें

कमैंट्स

Similar Recipes