मैसूर मसाला डोसा (Masoor masala dosa recipe in Hindi)

anjli Vahitra
anjli Vahitra @vahitra_anjli_21282
मुंबई

मैसूर मसाला डोसा (Masoor masala dosa recipe in Hindi)

100+ होम शेफ्स इस रेसिपी को देख चुके हैं
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

1 घंटे
  1. 3 कपचावल
  2. 1 कपउडद दाल
  3. 1 टी स्पूनतुअर दाल
  4. 1 टी स्पूनचना दाल
  5. 1/4 टी स्पूनमेथी दाना
  6. आवश्यकतानुसारबैटर डोसा बनाने के लिए
  7. चटनी के लिए
  8. 1 कपनारियल टुकड़े किये हुऐ
  9. 1/4 कपदालिया
  10. 4हरि मिर्च
  11. 3-4कड़ी पत्ते
  12. 1/4 कपहरा धनिया
  13. 1 टी स्पूनराई
  14. 1 टी स्पूनउडद दाल
  15. 2लाल सुखी लाल मिर्च
  16. 3-4लसून की कली
  17. 1/4 कपहरा धनिया
  18. स्वादनुसारनमक
  19. पिंचहींग
  20. मैसूर मसाला के लिए
  21. 1आलू(उबला हुआ)
  22. 1प्याज़ (छोटे टुकड़े)
  23. 1टमाटर(छोटे टुकड़े)
  24. 1गाजर (कदूकस)
  25. 1बीटरूट (कदूकस)
  26. 1 टी स्पूनअदरक,लसून की पेस्ट
  27. 1 टी स्पूनहल्दी
  28. 2 टी स्पूनलाल मिर्च पाउडर
  29. 1 टी स्पूनमैसूर मसाला(गरम मसाला भी डाल सकते है
  30. 2 टी स्पूनबटर फ्राई के लिए
  31. 1 टी स्पूनजीरा
  32. 1 टी स्पूनहींग

कुकिंग निर्देश

1 घंटे
  1. 1

    सब दाल को पानी से धोकर 5 से 6 घंटे भिगो के रख दे।अब 6 घंटे होने के बाद पानी निकालकर मिक्सर में पीस ले।अब फर्मेंट होने दे।नमक डालकर मिलाये।अब डोसे के तवे पर बटर लगाकर उसपर एक चमचा घोल डालकर डोसा बनाये।कड़क होने तक पकाये।यह प्लैन डोसा बन कर तैयार है।

  2. 2

    अब एक मिक्सर जार में नारियल के टुकड़े,दालिया,मिर्ची, डालकर पीस ले।अब थोड़ा निकाल कर रख दे।अब उसमे थोड़ा धनिया डाले क्रश करे।ऐसे 2 तरह की चटनी बन जाएगी।एक वाइट,एक ग्रीन।अब लाल सुखी मिर्च को पानी में भिगोकर रखे।बाद में पानी निकालकर लसून, नमक,नारियल के टुकड़े डालकर पीस ले।आपकी 3 लाल चटनी बन जाएगी।इस तरह आप 3 तरह की चटनी बना सकते है।

  3. 3

    अब एक कढ़ाई में बटर डालकर गरम करें।अब उसमे अदरक,लसून की पेस्ट डाले। हींग डाले।भुने।अब बारीक कटी हुई प्याज़ डाले।अब गाजर,शिमला मिर्च,बीटरूट डाले।अब उबला हुआ आलू डालकर मिक्स करें।अब सभी मसाले डाले।5 से 10 मिनट मिलाये।अब गैस बंद कर ले।

  4. 4

    अब मैसूर डोसा बनाने के लिए डोसा के तवे को गर्म होने पर बटर लगाए।अब एक चमचा घोल डालकर डोसा बनाये।अब उस पर मैसूर मसाला पाउडर डाले।अब जो मसाला बनाया है।वो डालकर फैलाये।अब डोसा कड़क होने तक पकाये।अब दोनों तरफ से फोल्ड करें।अब चटनी,सांभर के साथ सर्व करें।आपका मैसूर मसाला तैयार है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
anjli Vahitra
anjli Vahitra @vahitra_anjli_21282
पर
मुंबई
मैं नई डिश को बनाने के लिए हमेशा तैयार रहती हूं।मुजे पसंद है।मैं सब से कुछ ना कुछ सीखने का प्रयास करती हूं।
और पढ़ें

कमैंट्स

Similar Recipes