मूंगलेट (Moonglet recipe in Hindi)

Rupa Tiwari
Rupa Tiwari @mycookartbook
Rewa (Madhya Pradesh )

#aug
मूंग की दाल प्रोटीन से भरपूर होती है आज मैंने सुबह के नाश्ते में मूंगलेट बनाया जो बहुत स्वादिष्ट बना और घर में सभी को बहुत पसंद आया । बारिश के मौसम में सुबह का हैल्दी टेस्टी गरमागरम नाश्ता मूंगलेट

मूंगलेट (Moonglet recipe in Hindi)

#aug
मूंग की दाल प्रोटीन से भरपूर होती है आज मैंने सुबह के नाश्ते में मूंगलेट बनाया जो बहुत स्वादिष्ट बना और घर में सभी को बहुत पसंद आया । बारिश के मौसम में सुबह का हैल्दी टेस्टी गरमागरम नाश्ता मूंगलेट

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

30 मिनट
5 सर्विंग
  1. 1 बड़ी कटोरी मूंग की दाल छिलके वाली
  2. 1/2 कपबेसन
  3. 2हरी मिर्च
  4. 1 टुकड़ाअदरक का
  5. 5-6कली लहसुन की
  6. 1शिमला मिर्च
  7. 1प्याज
  8. 2टमाटर
  9. 1/2 कपधनिया पत्ती
  10. 1/2 कपस्वीटकॉर्न
  11. 1/2 टी स्पूनहल्दी पाउडर
  12. 1/2 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  13. 1/2 चम्मचजीरा
  14. स्वादानुसारनमक
  15. आवश्यकता अनुसारबटर
  16. 1 पैकट ईनोफूट्रस नमक

कुकिंग निर्देश

30 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले मूंग की दाल को 3-4 घंटे या रात भर के लिए भिगो कर रख दें ।

  2. 2

    मूंग की दाल को अच्छी तरह से धोकर साफ कर ले और छिलका निकाल ले । धुली हुई दाल में हरी मिर्च, अदरक और लहसुन मिलाकर पीस ले ।और स्मूद सा बैटर बना ले ।

  3. 3

    सभी सब्जी को बारीक कटा ले और स्वीटकॉर्न को उबाल कर छान लें । मूंग दाल के पेस्ट में हल्दी पाउडर, लाल मिर्च पाउडर, जीरा और नमक डालकर दे और फिर बारीकी कटी सब्जी, हरी धनिया पत्ती, स्वीटकॉर्न डालदे ।

  4. 4

    सभी को अच्छी तरह से मिक्स कर ले और 1/2 टी स्पून चिली फ्लेक्स भी मिला ले ।

  5. 5

    अब इसमे ईनोफूट्रस नमक मिला ले । नान स्टिक पैन को गर्म कर उसमें बटर लगाए । और तैयार मूंग दाल के मिश्रण को चम्मच कीं सहायता से फैला दे ।

  6. 6

    इसे थोड़ा देर तक ढक कर पकाए और फिर ढक्कन हटा कर दूसरी तरफ से भी सुनहरा होने तक सेंक ले । मूंगलेट के बीच में कट लगा के उसमें बटर लगाए ।

  7. 7

    गरमागरम मूंगलेट तैयार है सभी मूंगलेट को इसी तरह से बनाएं और गरमागरम मूंगलेट को दही या टोमाटोसाॅस के साथ सर्व कीजिए ।

  8. 8
  9. 9
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Rupa Tiwari
Rupa Tiwari @mycookartbook
पर
Rewa (Madhya Pradesh )

Similar Recipes