अंगुर की खट्टी मीठी सब्जी (angoor ki khatti meethi sabzi recipe in Hindi)

Chandra kamdar
Chandra kamdar @Juthika86
Kolkata

#gr
#aug
आज की मेरी सब्जी अंगूर की है। पहले में अंगूर की सब्जी व्रत के समय बनाती थी लेकिन आज मैंने मसाले वाली बनाई। मुझे बचपन से अंगूर खाने पसंद नहीं है क्योंकि अंगूर का छिलका मेरे गले में फस जाता था। जब तक मेरी मां थी तब तक मैंने अंगूर खाए थे क्योंकि मेरी मां मुझे अंगूर भी छीलकर खिलाती मेरे घर पर मेरी भाभी और सभी लौंग बहुत हंसते थे लेकिन फिर भी मेरी मां मुझे अंगूर छीलकर देती थी। शादी के बाद मैंने ससुराल में कभी भी अंगूर नहीं है और जब भी कोई ले आता और बच। जाता तो मैं सब्जी बनाकर खिला देती थी। आज भी जब भी अंगूर देखती हूं मेरी आंखों के सामने मेरी मां का चेहरा आ जाता है

अंगुर की खट्टी मीठी सब्जी (angoor ki khatti meethi sabzi recipe in Hindi)

#gr
#aug
आज की मेरी सब्जी अंगूर की है। पहले में अंगूर की सब्जी व्रत के समय बनाती थी लेकिन आज मैंने मसाले वाली बनाई। मुझे बचपन से अंगूर खाने पसंद नहीं है क्योंकि अंगूर का छिलका मेरे गले में फस जाता था। जब तक मेरी मां थी तब तक मैंने अंगूर खाए थे क्योंकि मेरी मां मुझे अंगूर भी छीलकर खिलाती मेरे घर पर मेरी भाभी और सभी लौंग बहुत हंसते थे लेकिन फिर भी मेरी मां मुझे अंगूर छीलकर देती थी। शादी के बाद मैंने ससुराल में कभी भी अंगूर नहीं है और जब भी कोई ले आता और बच। जाता तो मैं सब्जी बनाकर खिला देती थी। आज भी जब भी अंगूर देखती हूं मेरी आंखों के सामने मेरी मां का चेहरा आ जाता है

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

३० मिनट
२लोग
  1. 25नग अंगुर
  2. 1/2दही
  3. 1/4 चम्मच हल्दी पाउडर
  4. 1/2 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  5. 1/2 चम्मचधनिया पाउडर
  6. स्वादानुसारनमक
  7. 1 चम्मचचीनी
  8. 2 चम्मचतेल

कुकिंग निर्देश

३० मिनट
  1. 1

    सबसे पहले अंगूर को धोकर पोंछ ले और उसमें चीरा लगाकर साइड में रख दें

  2. 2

    एक कटोरी में दही डालें और उसमें सारे मसाले डालकर अच्छी तरह फेंट लें

  3. 3

    एक कढ़ाई में तेल गर्म करें और जीरा का छौंक लगाकर मसाला दही डाल दे और उसे धीमी आंच पर पकाएं।

  4. 4

    जब मसाला पक जाए और तेल किनारा छोड़ दे तब उसमें एक कप पानी डाल दें और उबालें और जब वह उबलने लगे तब उसमें अंगूर डाल दें और चीनी भी डाल दें और उससे ६-७ मिनट तक पकने दें फिर गैस बंद कर दें और सब्जी को एक बाउल में निकाल कर सर्व करें

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Chandra kamdar
Chandra kamdar @Juthika86
पर
Kolkata

कमैंट्स

Similar Recipes