बर्मिस प्याजो

Chandra kamdar
Chandra kamdar @Juthika86
Kolkata

#pr
आज की मेरी देश बर्मा से है। मेरी एक सहेली रंगून से आई थी तब उसकी किट्टी में उसने हम लोगों को प्याजो खिलाया था तब मैंने उससे रेसिपी पूछी और घर आकर मैंने बनाई। यह वहां की ट्रेडिशनल डिश है
मेरे घर में सब को इतनी पसंद आई कि जब इच्छा होती है मैं बना लेती हूं। यह डिश बहुत स्वादिष्ट और चटपटी होती है

बर्मिस प्याजो

#pr
आज की मेरी देश बर्मा से है। मेरी एक सहेली रंगून से आई थी तब उसकी किट्टी में उसने हम लोगों को प्याजो खिलाया था तब मैंने उससे रेसिपी पूछी और घर आकर मैंने बनाई। यह वहां की ट्रेडिशनल डिश है
मेरे घर में सब को इतनी पसंद आई कि जब इच्छा होती है मैं बना लेती हूं। यह डिश बहुत स्वादिष्ट और चटपटी होती है

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

१ घंटा
2 लोग
  1. वड़ा की सामग्री
  2. 1 कपचना दाल 2 घंटे पहले भिगोई हुई
  3. 1 कपप्याज महीन कटी हुई
  4. 1 बड़ा चम्मचहरी मिर्च महीन कटी हुई
  5. 2 बड़े चम्मचधनिया पत्ता कटे हुए
  6. 1 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  7. स्वादानुसारनमक
  8. आवश्यकतानुसारतेल
  9. आलू और नारियल की कढ़ी की सामग्री
  10. 1 कपनारियल का दूध
  11. 2 बड़े चम्मचबेसन
  12. 2 बड़े चम्मचघी
  13. 2उबले हुए आलू के टुकड़े
  14. 3लौंग
  15. 1" दालचीनी का टुकड़ा
  16. 1 चमचलाल मिर्च पाउडर
  17. स्वादानुसारनमक
  18. सर्विंग के लिए सामग्री
  19. 2 चम्मचलहसुन की चटनी
  20. 1 चम्मचइमली की चटनी
  21. सजाने की सामग्री
  22. 1 कपआलू की चिप्स तोड़ कर

कुकिंग निर्देश

१ घंटा
  1. 1

    सबसे पहले चना दाल को दरदरा पीस लें
    अब इसमें कटी हुई प्याज़ हरी मिर्च लाल मिर्च, नमक और धनिया पत्ता को मिक्स कर लें और उस मिश्रण के बराबर ११ भाग कर ले और 1-1 भाग को हाथ में लेकर गोल बनाकर चपटा कर ले
    अब एक कड़ाही में तेल गर्म करें और इनको गोल्डन ब्राउन होने तक फ्राई करें फिर निकाल कर रख दें

  2. 2

    अब आप नारियल कढ़ी तैयार कर लें। नारियल के दूध में बेसन मिलाकर घोल तैयार कर लें
    एक पैन में तेल गर्म करें और दालचीनी और लौंग का छौंक दें और फिर नमक लाल मिर्च डाल दें और इसको पकने दें। जब कड़ी पक जाए तब इसमें उबले हुए आलू डाल दें और 5 मिनट बाद गैस बंद कर दे

  3. 3

    अब आप प्याजो को सर्व करने के लिए तैयार करें।
    एक बाउल ले उसमें सबसे पहले वडा को रखें उसके ऊपर नारियल और आलू की कढ़ी डालें फिर उसके ऊपर दोनों चटनी डालें और अंत में धनिया पत्ता और पोटैटो चिप्स डालें
    यह प्याजो की डिश सर्व करने के लिए तैयार है

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Chandra kamdar
Chandra kamdar @Juthika86
पर
Kolkata

Similar Recipes