कांदा पोहा (kanda poha recipe in Hindi)

sunita saxena
sunita saxena @cook_31691679
शेयर कीजिए

सामग्री

20 मिनट
2 सर्विंग
  1. 1 कटोरीपोहा
  2. 1प्याज़
  3. 1हरी मिर्ची
  4. 4करी पत्ता
  5. 1/4 चम्मचहल्दी
  6. 1/2 चम्मचनमक
  7. 1 चम्मचशक्कर
  8. 2 चम्मचमूंगफली दाने

कुकिंग निर्देश

20 मिनट
  1. 1

    पोहा को धोकर 5 मिनिट भिगो देंगे। अब इसमें नमक, हल्दी, शक्कर डालकर मिलाएं।

  2. 2

    अब कड़ाई में तेल गरम करके उसमें हरी मिर्ची, करी पत्ता डालकर फिर उसमे मूंगफली दाने डालकर तले । फिर बारीक कटे हुए प्याज़ डालकर 2 मिनट भुने।

  3. 3

    अब इसमें पोहे डालकर मिलाएं और पोहे बन कर तैयार हे। ऊपर से प्याज़ डालकर खाए।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
sunita saxena
sunita saxena @cook_31691679
पर

Similar Recipes