टमाटर तड़का चटनी (tamatar tadka chutney recipe in Hindi)

Neelam Garg @chocochilldelhi @neelamg0709
Neelam Garg @chocochilldelhi @neelamg0709 @cook_30719825
New Delhi, दिल्ली, भारत

टमाटर तड़का चटनी

#tpr

टमाटर तड़का चटनी (tamatar tadka chutney recipe in Hindi)

टमाटर तड़का चटनी

#tpr

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

10-15 मिनट
4-5 सर्विंग
  1. 1/2 टेबल स्पूनतेल
  2. 1.5 छोटा चम्मचचना दाल
  3. 1 छोटाप्याज कटा हुआ
  4. 2-3सूखी लाल मिर्च
  5. 2बड़े टमाटर कटे हुए
  6. 1/2 छोटा चम्मचनमक या स्वादानुसार
  7. 1/4 छोटा चम्मचकश्मीरी लाल मिर्च पाउडर चमकीले रंग के लिए/तड़का
  8. 1 चम्मचतेल तेल का प्रयोग करें
  9. 1/4 छोटा चम्मचराई
  10. 1 चुटकीहींग
  11. 6-7करी पत्ता

कुकिंग निर्देश

10-15 मिनट
  1. 1

    एक कड़ाही में मध्यम आंच पर 1/2 टेबल स्पून तेल गर्म करें. तेल गरम होने के बाद, चना दाल डालें और लगभग 2-3 मिनट या दाल के सुनहरा होने तक पकाएँ। दाल को पैन से निकाल कर एक तरफ रख दें।

  2. 2

    अब उसी पैन में प्याज़ और सूखी लाल मिर्च डालें. अपने स्वाद के अनुसार लाल मिर्च की मात्रा बढ़ा लें।

  3. 3

    प्याज के नरम होने तक करीब 3 मिनट तक पकाएं

  4. 4

    फिर टमाटर और नमक डालें और मिलाएँ।

  5. 5

    टमाटर को नरम और गूदेदार होने तक, लगभग ६-७ मिनट तक पकाएं।

  6. 6

    इसे थोड़ा ठंडा होने दें और फिर भुनी हुई चना दाल के साथ ब्लेंडर में डालें।

  7. 7

    पीसकर मुलायम पेस्ट बना लें। पीसते समय 1/4 छोटा चम्मच कश्मीरी लाल मिर्च पाउडर भी डालें लेकिन यह वैकल्पिक है। चटनी को प्याले में निकाल लीजिए.

  8. 8

    तड़का बनाने के लिए एक छोटे पैन में मध्यम आंच पर 1 छोटा चम्मच तेल गरम करें. तेल गरम होने पर राई डालें और उन्हें फूटने दें। फिर हींग और करी पत्ता डालें। एक मिनट के लिए भूनें जब तक कि करी पत्ता थोड़ा कुरकुरा न हो जाए।

  9. 9

    तड़के को टमाटर की चटनी में डालें और मिला लें। टमाटर की चटनी को डोसा या इडली या परांठे के साथ भी खा सकते हैं.

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Neelam Garg @chocochilldelhi @neelamg0709
पर
New Delhi, दिल्ली, भारत
लोगो के दिलो तक जाने का कुकिंग एक अच्छा रास्ता है |
और पढ़ें

कमैंट्स (2)

Similar Recipes