टमाटरी अंडे की भुर्जी (tamatari ande ki bhurji recipe in Hindi)

Soni Mehrotra
Soni Mehrotra @sonimehrotra29

टमाटरी अंडे की भुर्जी (tamatari ande ki bhurji recipe in Hindi)

1 होम शेफ इसे बनाने वाला है
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 8-10अडे
  2. 3प्याज़
  3. 4टमाटर
  4. 4हरी मिर्च
  5. 4कली लहसुन
  6. 1 इंचअदरक
  7. 1/2 चम्मचजीरा
  8. 1/4 चम्मचकाली मिर्च
  9. 1/2 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  10. 1/2 चम्मचअमचूर पाउडर
  11. 1/4 चम्मच गरम मसाला
  12. स्वादानुसारनमक
  13. आवश्यकतानुसारतेल या घी

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    प्याज काटले पैन में तेल चढ़ाएं उसमें फिर जीरा तड़काए बाद उसमें हरी मिर्च प्याज़ डाले उसमें लाल मिर्च हरी वाली डालें और अदरक महीन महीन काट के डालें

  2. 2

    फिर उसके बाद उसमें लहसुन काट के डाले जब यह चीजें थोड़ी-थोड़ी भून जाए तो इसमें कटा हुआ टमाटर डालें टमाटर को एक तरफ भुनने दे

  3. 3

    फिर इधर आप अंडे निकाले और ऊपर से हल्का सा तोड़कर सारे अंडों को एक बाउल में रख ले और फिर उसे हल्का हल्का फेट ले

  4. 4

    इतनी देर में टमाटर प्याज़ भुन जाएंगे फिर उसमें फेटा हुआ अंडा डालें और नमक व काली मिर्च वह लाल मिर्च मिलाए फिर लगातार चलाते रहे क्योंकि यह जल्दी ही नीचे लगने लगेगा

  5. 5

    अंडे धीरे-धीरे भुनने लगेंगे फिर उसे लगातार चलाते रहे वरना लंबी-लंबी स्लाइस का रूप ले लेंगे धीरे-धीरे यह दानेदार होने लगेगा फिर इसमें गरम मसाला अमचूर डालें

  6. 6

    अब पूरी तरह से बनकर तैयार है इसमें ऊपर से हरी धनिया डालकर सर्व करें इसे चपाती व पराठे के साथ आप खा सकते हैं

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Soni Mehrotra
Soni Mehrotra @sonimehrotra29
पर

कमैंट्स

Similar Recipes