लेफ़्ट ओवर स्वीट्स ड्राईफ्रूट पराठा (leftover sweet dry fruit paratha recipe in Hindi)

Shashi Chaurasiya
Shashi Chaurasiya @Shashi_27632881

#jpt
#sweetsdryfruitsparatha

त्योहारों पर कभी-कभी बहुत सारी मावा की मिठाईयां बच जाती हैं.तब हम इनका क्या करें , ऐसे में झटपट मिठाई को मैश कर कुछ ड्राई फ्रूट्स मिलाएं और बनाए स्वीट मावा पराठा. यह पराठा खाने में बहुत ही स्वादिष्ट लगता हैं.

लेफ़्ट ओवर स्वीट्स ड्राईफ्रूट पराठा (leftover sweet dry fruit paratha recipe in Hindi)

#jpt
#sweetsdryfruitsparatha

त्योहारों पर कभी-कभी बहुत सारी मावा की मिठाईयां बच जाती हैं.तब हम इनका क्या करें , ऐसे में झटपट मिठाई को मैश कर कुछ ड्राई फ्रूट्स मिलाएं और बनाए स्वीट मावा पराठा. यह पराठा खाने में बहुत ही स्वादिष्ट लगता हैं.

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

10 मिनट
2 लोग
  1. स्टफिंग के लिए
  2. 1/2 कपबची हुई मावा की मिठाई मैश की हुई
  3. 1/2 कपपिसी हुई या फिर बूरा चीनी
  4. 5-6काजू बारीक़ लंबे टुकड़ों में कटी हुई
  5. 5-6बादाम बारीक लंबे टुकड़ों में कटा हुआ
  6. 8-10किशमिश
  7. 1/4 इलायची पाउडर
  8. आटा बनाने के लिए
  9. 1 कपमैदा या गेहूं का आटा
  10. 2 चम्मचघी या तेल मोहन के लिए
  11. 2 चम्मचघी पराठे पर लगाने के लिए

कुकिंग निर्देश

10 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले बचे हुए मावा की मिठाई को मैश कर ले. साथ ही पिसी हुई या बूरा चीनी,कटे हुए ड्राई फ्रूट्स और इलायची पाउडर डालकर अच्छे से मिक्स कर ले. पराठे भरने की स्टफिंग बनकर तैयार हैं.

  2. 2

    आटा लगाने के लिए, एक बाउल में गेहूं या मैदे का आटा छान लें, मोयन के लिए 2 टेबलस्पून घी और हल्का सा नमक डालकर अच्छे से मिक्स करें फिर थोड़ा थोड़ा पानी डालकर नरम आटा गूथ लें. 5 मिनट आटे को सेट करने के लिए साइड रख दें.

  3. 3

    अब आटे की छोटी छोटी लोईयां बनाकर रोटी के आकर मे बेल लें.बेली हुई एक परत पर बनाई हुई मावा स्वीट्स की स्टफिंग फेला दें.

  4. 4

    किनारों पर आटे का घोल लगाएं, ऊपर से आटे की बेली हुई दूसरी परत से ढँककर फॉर्क की सहायता से किनारों को चिपका दें, इससे किनारों पर अच्छी एक डिजाइन सी आ जाएगी.

  5. 5

    तवा गर्म करें, पराठे को तवे पर डालकर दोनों तरफ घी लगाते हुए हल्की सुनहरी चित्तियां पड़ने तक सेंके.

  6. 6

    आपकी गरमा गरम लेफ़्टोवर स्वीट्स ड्राई फ्रूट्स पराठा बनकर तैयार हैं.

  7. 7

    झटपट बनाकर गरमागरम सर्व करें और खाने का आनंद लें.

  8. 8
  9. 9
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Shashi Chaurasiya
Shashi Chaurasiya @Shashi_27632881
पर
I luv to cook. i luv my kitchen. cooking is my passion n my hobby.
और पढ़ें

Similar Recipes