पनीर कुलचा सैंडविच (paneer kulcha sandwich recipe in Hindi)

Poonam Singh
Poonam Singh @poonamkepakwaan

#jpt ये रेरिपी बहुत झटपट तैयार हो जाती है
आप इसे ब्रेड से या कुलचा से परांठे से भी बना सकते हैं। मैने ये कुल्चे से बनाई है। और बची हुई पनीर की कोई भी सब्जी जो ड्राई हो उससे बना सकते हैं। मैने पनीर भुर्जी से बनाया है।

पनीर कुलचा सैंडविच (paneer kulcha sandwich recipe in Hindi)

#jpt ये रेरिपी बहुत झटपट तैयार हो जाती है
आप इसे ब्रेड से या कुलचा से परांठे से भी बना सकते हैं। मैने ये कुल्चे से बनाई है। और बची हुई पनीर की कोई भी सब्जी जो ड्राई हो उससे बना सकते हैं। मैने पनीर भुर्जी से बनाया है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

15 मिनट
4 सर्विंग
  1. 4कुल्चे
  2. 1 कपपनीर भुर्जी
  3. 2 चम्मचटमाटर की सॉस
  4. 1 चम्मचमेयोनीज
  5. 2 चम्मचमोजरेला चीज़ कद्दूकस किया हुआ
  6. 1 चम्मचसीजनिंग्स
  7. 1 छोटा चम्मच बटर

कुकिंग निर्देश

15 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले पनीर भुर्जी लें फिर उसमें हमें सॉस, मायोनीज़ और चीज़ मिला लें। और सीजनिंग्स भी डाल दें।

  2. 2

    अब हमे कुल्चे लेने हैं। और अब एक कुल्चे पर पनीर भुर्जी वाली सामाग्री को फैलाये और दूसरा कुलचा उसके ऊपर रखें और अच्छे से दबा दे।
    ऐसे ही दूसरे कुल्चे भी तैयार कर के रख लें।

  3. 3

    अब हमें एक नॉन स्टिक पैन लेना है। मैने ग्रिलिंग पैन लिया है अब उसे गर्म करें हल्का सा बटर लगा कर चिकना कर लें
    अब जो हमने कुल्चे तैयार किये हैं। उन्हें पैन पर रखकर दोनो तरफ से सुनहरी लाइन आने तक शेक ले । और सिकने के बाद इन्हें बीच से काट लें और सर्व करें ।
    लिजिये तैयार हैं हमारे पनीर कुल्चे।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Poonam Singh
Poonam Singh @poonamkepakwaan
पर

Similar Recipes