नींबू के छिलकों का फलाहारी अचार और चटनी

Neelam Agrawal
Neelam Agrawal @cook_12558511

#पूजा
अक़्सर नीबू को उपयोग में लाने के बाद हम लोग छिलकों को फेंक देते हैं इन्ही छिलकों से बनाए सालों तक ख़राब न होने वाला स्वादिष्ट और पौष्टिक ,सेहतमंद नीबू के छिलकों का अचार व चटनी

नींबू के छिलकों का फलाहारी अचार और चटनी

#पूजा
अक़्सर नीबू को उपयोग में लाने के बाद हम लोग छिलकों को फेंक देते हैं इन्ही छिलकों से बनाए सालों तक ख़राब न होने वाला स्वादिष्ट और पौष्टिक ,सेहतमंद नीबू के छिलकों का अचार व चटनी

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 25नींबू के छिलके
  2. 1 बड़ा चम्मच सेंधा नमक
  3. 1 कपचीनी / गुड़ कुटा हुुआ
  4. स्वादानुसारमैंने गुड़ यूज़ किया है
  5. 1 चम्मचकाली मिर्च पाउडर
  6. 1 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  7. 1 चम्मचभुना जीरा दरदरा पीसा हुआ
  8. 1/4 कपनींबू का रस ऑप्शनल (व्रत में सिरका उपयोग में नहीं करते इस लिए नीबू का रस लेना है)

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    नींबू के छिलकों को कांच की बरनी या बर्तन में रखें और सभी सामग्री को मिलाए इसके उपर सूती कपड़ा या ढ़क्कन लगाए और धूप में रखें इसे बीच बीच में हिलाते रहे कुछ ही दिनों में चीनी घुल जायेगी और छिलके के अंदर रस भर जाएगा और इनका रंग बदल जायेगा ये छिलके नरम हो जाएंगे

  2. 2

    आप इन छिलकों के बने अचार को पीसकर चटनी बना सकती हैं मैंने चटनी में भी गुड़ का उपयोग किया है जिससे इसका रंग कॉफ़ी के रंग जैसा है आप चीनी उपयोग में ला सकते हैं

  3. 3

    नोट :-लंबे समय तक अचार रखने के लिए इसे एयर टाइट बरनी में रखें रखने वाला स्थान सूखा हो व ज्यादा गरम न हों समय समय पर धूप में जरूर रखे

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Neelam Agrawal
Neelam Agrawal @cook_12558511
पर

कमैंट्स

Similar Recipes