भरवा करेला (bharwa karela recipe in Hindi)

Anu Gupta
Anu Gupta @Anugupta999

नया अन्दाज

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

30 मिनट
4 लोग
  1. 250 ग्रामकरेला
  2. 2प्याज़
  3. 1 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  4. 1 चम्मचधनिया पाउडर
  5. 1 चम्मचहल्दी पाउडर
  6. 1 चम्मचअमचूर पाउडर
  7. स्वाद अनुसारनमक

कुकिंग निर्देश

30 मिनट
  1. 1

    पहले करेला को अच्छे से धोकर छिलका छिले। अब करेला को चाकू से लम्बा चीरा लगाऐ और नमक लगाऐ व 10 मिनट के लिए ढककर रखे।

  2. 2

    करेला को हाथो से दबाकर निचोड़कर पानी निकाले ।अब सारे मसाले मिलाकर तैयार कर करेला मै फिलिग करे।

  3. 3

    कढ़ाई मे तेल डालकर गर्म करे प्याज़ डालकर मीडियम आंच पर भूनने अब करेला को मध्य आंच पर पकाए। बिच बिच मे करेले को उलट पलट करते रहे।
    दोनो तरफ सिक जाने पर गेस बन्द करे
    रोटी व पराठा के साथ सर्व करे।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Anu Gupta
Anu Gupta @Anugupta999
पर

Similar Recipes