आलू छोले सब्ज़ी(aloo chhole ki sabzi recipe in hindi)

Madhu Jain
Madhu Jain @Madhujain
surat gujaratbirthday 🎂 10th may

इस आलू छोले की सब्जी में पारंपरिक रूप से बनने वाले छोले जैसा ही खट्टापन और स्वाद होता है। कटे हुए आलू इस करी का स्वाद और भी अधिक बढ़ाते हैं। मैं इस व्यंजन को रात के खाने के लिए बनाती हूँ। आलू छोले को रोटी और फुल्के के साथ, या फिर चावल में मिलाकर खाने से इसका स्वाद और बढ़ जाता है
#nvd

आलू छोले सब्ज़ी(aloo chhole ki sabzi recipe in hindi)

इस आलू छोले की सब्जी में पारंपरिक रूप से बनने वाले छोले जैसा ही खट्टापन और स्वाद होता है। कटे हुए आलू इस करी का स्वाद और भी अधिक बढ़ाते हैं। मैं इस व्यंजन को रात के खाने के लिए बनाती हूँ। आलू छोले को रोटी और फुल्के के साथ, या फिर चावल में मिलाकर खाने से इसका स्वाद और बढ़ जाता है
#nvd

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

५०-६० मिनिट
४ लोग
  1. 1 कपभिगोए हुए काबुली छोले
  2. 1तेजपत्ता
  3. 3इलायची
  4. 3लौंग
  5. 3 कपपानी, कुकर में पकाने के लिए
  6. 1/4छोटे चम्मच जीरा
  7. 1/4छोटे चम्मच मेथी दाना
  8. 1/4छोटे चम्मच राई
  9. 1/4छोटे चम्मच कलोंजी
  10. 1/4छोटे चम्मच सौंफ
  11. 1छोटे चम्मच जीरा पाउडर
  12. 1छोटे चम्मच पाउडर
  13. 1 टी स्पूनकश्मीरी लाल मिर्च पाउडर
  14. 1/4 टी स्पूनहल्दी
  15. 1/2 टी स्पूनगरम मसाला
  16. 2प्याज, बारीक कटा हुआ
  17. 1 टी स्पूनअदरक लहसुन का पेस्ट
  18. 2 टेबल स्पूनधनिया, बारीक कटा हुआ
  19. 1 कपटमाटर का गूदा
  20. 2आलू, उबले और चौकोर कटे हुए
  21. 2मिर्च, कटी हुई
  22. 1छोटे चम्मच बटर
  23. 1/2गराम मसाला
  24. 2 बड़े चम्मचतेल

कुकिंग निर्देश

५०-६० मिनिट
  1. 1

    प्रेशर कुकर में चना पकाने के लिए

  2. 2

    तेजपत्ता, इलायची, लौंग, और ½ टीस्पून नमक डालें।इसमें 3 कप पानी डालकर, 5 सीटी आने तक पकाएंकुकर से गैस निकलने पर देखें कि चने अच्छे से गले हैं या नहीं।

  3. 3

    अब एक कराई तेल या घी गरम करके तेजपत्ता और जीरा, मेथी दाना, सोफ, कलोंजी,खुशबूदार होने तक भूनें,उसमें प्याज, अदरक लहसुन का पेस्ट डालकर, सुनहरा होने तक भूनें,अब जीरा पाउडर, धनिया पाउडर लाल मिर्च पाउडर, हल्दी, गरम मसाला, डाले और एक मिनट तक पकाए,इसके अलावा, टमाटर का पेस्ट डालकर अच्छी तरह से भूनें, मसालों से तेल अलग होने तक भूनें।

  4. 4

    अब इसमें उबला चना और उबले आलू डालें,अब इसमें नमक और छोले वाली पानी डालें,अब आप इसे आवश्यकता अनुसार गाढ़ापन मिलने तक चलाएं,10 मिनट तक ढक कर फ्लेवर अच्छे से मिल जाने तक पकने दें।

  5. 5

    अब हमारी छोले आलु कि सब्ज़ी बनके तैयार है,अब इसमें १ छोटे चम्मच बटर, धनियां पत्ती डालके गार्निश करें

  6. 6

    अंत में, पूरी या चपाती के साथ आलू छोले का आनंद लीजिए, या पराठे के साथ परोसें

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Madhu Jain
Madhu Jain @Madhujain
पर
surat gujaratbirthday 🎂 10th may
Flavors r my canvas &dishes my art 🖌🥘।। श्री कृष्णं सदा सहायते।। जय श्री कृष्ण 🦚
और पढ़ें

Similar Recipes