मटर कुलचा (Matar kulcha recipe in hindi)

Poonam Singh
Poonam Singh @poonamkepakwaan

#str #kc2021 मटर छोले या सफेद मटर के साथ कुलचा लोकप्रिय उत्तर भारतीय या दिल्ली स्ट्रीट फूड में से एक है। यह ज्यादातर सफेद मटर करी के साथ प्रसिद्ध रूप से सादे कुलचा के साथ परोसा जाता है और इसलिए कुलचा शब्द इसके नाम से जुड़ा हुआ है
स्ट्रीट फूड की बात करें तो मटर-कुलचे खाने में एक अलग ही मजा आता है. और कई बार तो यह फुल मील का विकल्प भी बन जाता है ।

मटर कुलचा (Matar kulcha recipe in hindi)

#str #kc2021 मटर छोले या सफेद मटर के साथ कुलचा लोकप्रिय उत्तर भारतीय या दिल्ली स्ट्रीट फूड में से एक है। यह ज्यादातर सफेद मटर करी के साथ प्रसिद्ध रूप से सादे कुलचा के साथ परोसा जाता है और इसलिए कुलचा शब्द इसके नाम से जुड़ा हुआ है
स्ट्रीट फूड की बात करें तो मटर-कुलचे खाने में एक अलग ही मजा आता है. और कई बार तो यह फुल मील का विकल्प भी बन जाता है ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

40 मिनट
5 से 6 सर्विंग
  1. मटर के लिए सामग्री:-
  2. 500 ग्राम मटर 5 से 6 घंटे या रात भर के लिए मटर को धोकर भिगो दें)
  3. 2बड़े प्याज़ छोटा छोटा कटा हुआ
  4. 1 कपटमाटर छोटा कटा हुआ
  5. 4हरी मिर्च कटी हुई
  6. आवश्यकता अनुसारअदरक लच्छे सजाने के लिए (वैकल्पिक)
  7. आवश्यकता अनुसारहरा धनिया सजाने के लिए (कटा हुआ)
  8. 2 बड़े चम्मचनींबू का रस
  9. स्वादअनुसारनमक
  10. 3 छोटा चम्मचचाट मसाला
  11. 1 छोटा चम्मचकाला नमक
  12. 2 चम्मचजीरा पाउडर
  13. 1 छोटा चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  14. 1 छोटा चम्मचपीली मिर्च
  15. 1 tbspइमली का पेस्ट

कुकिंग निर्देश

40 मिनट
  1. 1

    मटर बनायें
    मटर को 2 गिलास पानी और नमक में प्रेशर कुक कर लें। 5 से 6 सीटी लगा दें। सुनिश्चित करें कि मटर को मैश किया हुआ स्थिरता मिल गई है। अब इसमें लाल मिर्च पाउडर, पीली मिर्च पाउडर, भुना जीरा पाउडर, काला नमक, चाट मसाला डालें. फिर इसमें इमली पेस्ट को आधा कटोरी पानी में घोल कर मटर में डालें और इसे अच्छे से मिलाएं। और एक मिनट के लिये पका ले फिर गैस बन्द कर दें।

  2. 2

    अब इसमे जो हमारी कटी हुई सब्जियां है वो थोड़ी थोड़ी डाल कर मिला लें। और थोड़ी परोसते समय डालने के लिये बचा लें।
    अब मटर बनकर तैयार है. परोसने के समय मटर को कटे हुए प्याज, टमाटर, हरी मिर्च, अदरक और धनियां से सजाएं. और नींबू का एक टुकड़ा भी।

  3. 3

    अब तवे को गर्म करें और कुल्चे पर हल्का हल्का मक्खन लगाकर कुलचा शेक लें । और मटर के साथ गरमागरम परोसें ।

  4. 4
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Poonam Singh
Poonam Singh @poonamkepakwaan
पर

Similar Recipes