शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 300 ग्राममैदा
  2. 2 चुटकीइलायची पाउडर
  3. 250 ग्रामशक्कर
  4. 100 ग्रामपानी
  5. 2 चुटकीनमक
  6. आवश्यकता के अनुसार तेल

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    सब से पहले एक बर्तन में पानी और चीनी डाल कर गेस पर चीनी के घुले तक गर्म पानी करे

  2. 2

    अब एक बर्तन मे मेद आ छन ले और इलायची पाउडर नमक तो चुटकी नमक और moyan डाल कर मिक्स करें

  3. 3

    अब मेदaमे गरम पानी डाल कर मिक्स करके सॉफ्ट डो लगा ले और 20 मिनट तक रेस्ट करने के लिए रख दे

  4. 4

    अब आटे को मसले और चिकना कर ले और मोटी लोय बना कर रोटी एक इंच की मोटी रोटी बेल ले

  5. 5

    अब एक चाकू से एक इंच के बराबर कट लगा कर काट ले सभी शंकरपाली ऐसे ही काट कर रख लेंगे

  6. 6

    अबे कढ़ाई में तेल गरम कर ले और शकरपारा को डालकर कुरकुरा सुनहरा होने तक फ्राई करने

  7. 7

    तैयार है हमारी शंकर पाढे इन्हें आप एक से 15 दिन से 1 महीने तक स्टोर कर खा सकते हैं

  8. 8

    खाने में बहुत ही स्वादिष्ट और क्रिस्पी और को टेस्टी लगती हैं

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
सैफ कनक गोपाल गुप्ता
पर
जालना महाराष्ट्र
मुझे खाना बनाने का बहुत शौक हैं
और पढ़ें

Similar Recipes