आलू पालक की सब्जी

Neeta Bhatt
Neeta Bhatt @Neetabhatt

#fr
फाइबर और आयरन से भरपूर पालक होती है पालक में कई तरह के पोषक तत्व मौजूद है आलू पालक की टेस्टी सब्जी की सभी ने खाई है लेकिन कुछ ट्वीट्स के साथ इसे मैंने बनाया है जिससे इसका स्वाद और उभर कर आया है बच्चों को भी बहुत ही पसंद आएगी

आलू पालक की सब्जी

1 होम शेफ इसे बनाने वाला है

#fr
फाइबर और आयरन से भरपूर पालक होती है पालक में कई तरह के पोषक तत्व मौजूद है आलू पालक की टेस्टी सब्जी की सभी ने खाई है लेकिन कुछ ट्वीट्स के साथ इसे मैंने बनाया है जिससे इसका स्वाद और उभर कर आया है बच्चों को भी बहुत ही पसंद आएगी

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

चार लोगों के लिए
  1. 2कच्चे आलू के टुकड़े
  2. 1 चम्मचजीरा
  3. एक सूखी लाल मिर्च
  4. 5 से 6 कलियां बारीक कटी हुई लहसुन की
  5. चार चम्मच प्याज़ बारीक कटी हुई
  6. दो चम्मच तेल
  7. एक कटोरी टमाटर की पयोरी
  8. एक चम्मच अदरक और मिर्च की पेस्ट
  9. छोटी चम्मच हल्दी पाउडर
  10. एक चम्मच लाल मिर्च पाउडर
  11. दो चम्मच धनिया जीरा पाउडर
  12. एक बोल बारीक कटे हुए पालक के पत्ते
  13. छोटी चम्मचकसूरी मेथी
  14. एक अंगार

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    कढ़ाई तेल गर्म करें उसमें जीरा डालें जरा चटकाने के बाद उसमें बड़ी के कटी हुई लहसुन की कलियां डालने सूखी लाल मिर्च डालें लहसुन ब्राउन होने तक उसे पकाएं और फिर इसमें प्याज़ डालें और उसे भी अच्छी तरह से भूने

  2. 2

    टमाटर की पूरी डार्लिंग नमक डालें हल्दी पाउडर डालें धनिया जीरा पाउडर डाले लाल मिर्च पाउडर डालें अच्छी तरह से मिक्स करें

  3. 3

    बारीक कटे हुए कच्चे आलू के टुकड़े डालें और उसे ढककर आलू को पकाने दे जब थोड़ी सब्जी पककर तैयार हो तब उसमें अदरक और मिर्च की पेस्ट डाल दे और अच्छी तरह से मिला ले

  4. 4

    कसूरी मेथी डाल दे और मिक्स करें दूसरी तरफ दूसरे गैस पर अंगारा गर्म करने के लिए रख दें अब सब्जी में बारीक कटी हुई पालक के पत्ते को बढ़ा ले उसे मिक्स नहीं करना है

  5. 5

    गाना एकदम गरम होने के बाद सब्जी पर छोटी प्लेट रखेंगे उसके ऊपर अंगारा रख देंगे उसके ऊपर घी डाल देंगे और धक देंगे और स्मोक की फ्लेवर देंगे 5 मिनट तक रहने देंगे और फिर अंगारा निकाल लेंगे और सारी सब्जी को अच्छी तरह से मिला लेंगे 2 मिनट के लिए उसे सोते करेंगे ताकि सारे फ्लेवर अच्छी तरह से सब्जी में घुल जाए और इस गरमा गरम आलू पालक की सब्जी को सर्व करेंगे

  6. 6
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Neeta Bhatt
Neeta Bhatt @Neetabhatt
पर

कमैंट्स

Similar Recipes