मोहन थाल (mohanthal recipe in Hindi)

chaitali ghatak
chaitali ghatak @chaitali_lovecooking
शेयर कीजिए

सामग्री

1 hrs 3o min
4-5 सर्विंग
  1. 2 कपबेसन
  2. आवश्यकतानुसार घी
  3. 4 चम्मचदूध
  4. 1 कपचीनी
  5. 1/2 कपपानी
  6. 1 चुटकीकेसर
  7. 10-12आलमंड
  8. 1/2सूखी नारियल

कुकिंग निर्देश

1 hrs 3o min
  1. 1

    एक बाउल में बेसन को डालकर दूध और ५-६ टेबलस्पून घी डालकर अच्छी तरह से दोनों हाथों से मिला लें ताकि अच्छी तरह से दानेदार बन जाये अब ढक कर ३० मिनट के लिए रख दें ।

  2. 2

    अब कड़ाई में १ कप घी डालकर गर्म होने पर बेसन को डालकर धीमी आँच पर लगातार चलाते हुए पकाये ।ऐसे ही १५-२० मिनट तक चलाते रहे

  3. 3

    अब एक पैन में १/२ कप पानी और १ कप चीनी डालकर १० -१५ मिनट चलाकर शुगरसिरप बना लें अब इसे बेसन में डालकर चलाते रहे ।

  4. 4

    तब तक चलाये जब तक न बेसन में से घी निकलने लगे ।आलमंड और नारियल को बारीक काट लें ।अब एक ब्रास में घी लगाकर एक ट्रे लेकर उसमें फैला लें ।

  5. 5

    अब कड़ाई में से उतार कर ट्रे में डालकर उपर से कटी हुई आलमंड और नारियल डालकर चम्मच से हल्की हाथों से दबा दें अब ६-७ घंटे के लिए रख दें ।

  6. 6

    फिर चाकू से चौकोन सेप में काट लें और खाने के लिए तैयार

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
chaitali ghatak
chaitali ghatak @chaitali_lovecooking
पर

Similar Recipes