कुकर वाली गोभी (बिना प्याज़ लहसुन) (Cooker wali gobhi recipe in hindi)

Seema Raghav
Seema Raghav @foodiedoor

#sn2022
#jc #week1

गोभी की सब्ज़ी को बिना प्याज़ लहसुन के कुकर में बनाया जाए तो ये फटाफट बन जाती है और बहुत ही बढिया बनती है ।
इस सब्ज़ी को रोटी या पराठा किसी के भी साथ खाया जा सकता है।

कुकर वाली गोभी (बिना प्याज़ लहसुन) (Cooker wali gobhi recipe in hindi)

#sn2022
#jc #week1

गोभी की सब्ज़ी को बिना प्याज़ लहसुन के कुकर में बनाया जाए तो ये फटाफट बन जाती है और बहुत ही बढिया बनती है ।
इस सब्ज़ी को रोटी या पराठा किसी के भी साथ खाया जा सकता है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

१९-२५ मिनिट
  1. 500 ग्रामगोभी
  2. 1बड़ा आलू
  3. टमाटर पिसे हुए
  4. १/४ चम्मच ज़ीरा
  5. १/४ छोटी चम्मच हींग
  6. १/४ चम्मच हल्दी
  7. १ चम्मच धनिया
  8. १ चम्मच लाल मिर्च
  9. 1हरी मिर्च
  10. १/२ चम्मच कटा अदरक
  11. २ चम्मच तेल
  12. १ चम्मच घी

कुकिंग निर्देश

१९-२५ मिनिट
  1. 1

    गोभी और आलू को काट कर धो लेंगे।
    टमाटर को पीस लेंगे।

  2. 2

    कुकर को गरम करेंगे और तेल डाल देंगे।

  3. 3

    सभी मसाले निकाल लेंगे, गरम तेल में ज़ीरा और हींग डाल देंगे।

  4. 4

    इसके बाद पिसा टमाटर डाल देंगे।
    टमाटर को हल्का भून कर हल्दी, धनिया और लाल मिर्च डाल देंगे।

  5. 5

    मसाले के साथ हरी मिर्च और अदरक डाल देंगे।
    थोड़ी देर के बाद कटी गोभी और आलू डाल देंगे साथ में नमक भी डाल देंगे।
    थोड़ी देर चला कर इसमें १/२ कटोरी पानी डाल देंगे ।

  6. 6

    ढक्कन बंद कर के ३-४ सीटी के बाद आँच बंद कर देंगे।
    कुकर से निकाल कर एक बोल में डाल देंगे।
    एक तड़का पैन में १ चम्मच ghi गरम करेंगे और आँच बंद कर देंगे और १/४ चम्मच लाल मिर्च डाल देंगे।
    इस घी को गोभी की सब्ज़ी के ऊपर डाल देंगे।

  7. 7

    सलाद और रोटी के साथ सर्व करेंगे।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Seema Raghav
Seema Raghav @foodiedoor
पर

Similar Recipes